- सुबह मैराथन दौड़ के अलावा शाम को मंदिर को किया जाएगा मिट्टी के दीपकों से रोशन
उन्होंने बताया कि नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सुबह साढ़े आठ बजे शहर के भोपाल नाका स्थित आवासीय खेलकूद मैदान परसिर ग्राउंड से मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर पालिका कार्यालय पर पहुंचेगी। इसके अलावा शाम को तहसील चौराहे स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर नवीन 15 कचरा गाडियों का पूजन आदि के पश्चात मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलित किए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के द्वारा शहर का विकास जारी है। सालों से शहर के वार्डों में डाली गई पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई हो रही है, जिसमें कई पाइप जर्जर होने से गंदा पानी आने की भी समस्या बनी रहती है। इस समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए नगर पालिका आगामी दिनों में शहर में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत करोड़ों की लागत से शहर में सैकड़ों किमी में पेयजल लाइनों का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा नई आधा दर्जन से अधिक पानी टंकियों का निर्माण के अलावा करीब 194 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। शहर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का बजट बनाया गया था। इसमें नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। करीब 318 करोड़ से अधिक के बजट में सबसे ज्यादा 25 करोड़ अमृत योजना मिशन 2.0 के तहत खर्च होंगे। गत दिनों नगर पालिका के सभाकक्ष में प्रस्तावित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का सर्व सहमति से पास किया गया था। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट में 75 करोड़ रुपए की वृद्धि की है। शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा शहर के प्रत्येक वार्ड के खंभों में जल्दी ही एलईडी लाइट लग जाएगी। इससे सभी शहर के मोहल्ले दुधिया रोशनी से जगमगा उठेंगे। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके बाद हर शहर में बिजली की खपत आधी हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें