सीहोर। ग्राम उलझावन में चल रहे नवनिर्मित भवन के निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। स्कूल में चल रहे भवन निर्माण मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। भवन निर्माण में उपयोग सामग्री घटिया स्तर की है, इससे भविष्य में बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि मुकेश वर्मा और सरपंच प्रतिनिधि पिंटू वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने करीब एक करोड़ 21 लाख से बनकर तैयार हाई स्कूल के बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां पर आने वाले बच्चों के लिए पेयजल व्यवस्था के अलावा अन्य कोई सुविधा नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस भवन के मुख्य दरबाजे, क्लास रूम, बाथरूम आदि घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल होने से बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसकी शिकायत की गई है ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार से बार-बार आग्रह करने पर भी सामग्री में सुधार नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कार्य के दौरान गुणवत्ता में सुधार किया जाए। उक्त विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के ग्राम उलझावन में आता है।
सोमवार, 30 दिसंबर 2024
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : धांधली का आरोप-ग्राम उलझावन हाई स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
सीहोर : धांधली का आरोप-ग्राम उलझावन हाई स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें