रोटरी ग्रीन की सदस्य नीलम जायसवाल ने कहा कि जागरुकता और संयमित जीवन शैली एड्स से बचाव में महत्वपूर्ण प्रेरक होते हैं। अपने संबोधन में रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने कहा कि चूंकि रोटरी की डायरी में दिसंबर बीमारी की रोकथाम का महीना है इसलिए एमजीएम के मेडिसिन विभागाध्यक्ष सह एआरटी नोडल अधिकारी डा. बलराम झा की अनुमति से रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन ने एचआईवी पीड़ित छह बच्चों के अगले छह महीने तक देखभाल करने तथा उनके लिए पौष्टिक भोजन आदि की व्यवस्था करने की बात कही. कार्यक्रम में नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों, शिक्षकों सहित एमजीएम के पदाधिकारी तथा रोटरी ग्रीन के रंजीत सिंह टॉक आदि उपस्थित थे। एड्स दिवस पर नर्सिंग छात्राओं द्वारा एचआईवी जागरूकता पर आकर्षक रंगोली बनाई गई।
जमशेदपुर, 1 दिसम्बर (विजय सिंह)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अंतर्गत संचालित जी एन एम नर्सिंग स्कूल में रविवार को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI नर्सिंग स्कूल की छात्राओं व शिक्षकों सहित उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए डा. निर्मल कुमार ने एड्स फैलने के कारणों, उपचार व जीवन शैली के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा कीI डा.निर्मल ने एचआईवी पीड़ित लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का तरीका भी बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें