पटना : माले की पोलित ब्यूरो की बैठक आज से शुरू, झारखंड में वामपंथ के पुनरुत्थान की नई संभावना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 1 दिसंबर 2024

पटना : माले की पोलित ब्यूरो की बैठक आज से शुरू, झारखंड में वामपंथ के पुनरुत्थान की नई संभावना

cpi-ml-meeting
पटना 1 दिसंबर (रजनीश के झा)। भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो की बैठक आज से पटना में शुरू हो गई है. बैठक में पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित सभी शीर्ष नेतागण भाग ले रहे हैं. बैठक में झारखंड और महाराष्ट्र चुनावों की समीक्षा जारी है. भाकपा-माले ने पोलित ब्यूरो की बैठक से कहा है कि झारखंड में पूर्ववर्ती ‘मार्क्सवादी कोआर्डिनेशन कमिटी’ का भाकपा (माले) के साथ विलय और कॉमरेड एके रॉय तथा भाकपा (माले) आंदोलन की विरासत का एकजुट होना धनबाद-बोकारो क्षेत्र में भाजपा को पीछे धकेलने में महत्वपूर्ण साबित हुआ. झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ते हुए भाकपा-माले ने केवल चार उम्मीदवार उतारे, जिसमें से एक सीट पर झामुमो ने ‘मैत्रीपूर्ण मुकाबला’ भी हुआ. पार्टी की पारंपरिक बगोदर सीट गंवाने के बावजूद, धनबाद जिले की दो सीटों - निरसा और सिंदरी - पर जीत हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि रही. खासकर सिंदरी सीट को लगातार पांच चुनावों में हारने के बाद फिर से जीतना वामपंथ के पुनरुत्थान की संभावना को नया उत्साह देता है. यह झारखंड में कॉर्पाेरेट लूट और सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ एक मजबूत भूमिका निभाने की दिशा में भी अहम कदम साबित हो सकता है. महाराष्ट्र में वामपंथ ने दो सीटें जीतकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. सीपीआइ (एम) ने पालघर जिले की दहानू (एसटी) सीट पर कब्जा बरकरार रखा, जबकि ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ ने सोलापुर जिले की सांगोले सीट जीती. यह जीत एमवीए गठबंधन से बाहर रहकर हासिल की गई. पश्चिम बंगाल के उपचुनावों ने वाम दलों की व्यापक एकता की संभावना को मजबूत किया, जहां सीपीआइ (एम) ने उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी औद्योगिक क्षेत्र की सीट पर भाकपा (माले) का समर्थन किया.


हालांकि, वामपंथ अपने खोए हुए चुनावी आधार को वापस पाने में अभी तक कामयाब नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा के वोटों में गिरावट के साथ, वामपंथ को व्यापक एकता बनाने और लोगों के ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन खड़ा करने की कोशिश जारी रखनी चाहिए. नवंबर के नतीजे लोकसभा के आसन्न शीतकालीन सत्र और भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के साथ-साथ ऐतिहासिक किसान आंदोलन की चौथी वर्षगांठ के ठीक पहले आए हैं. अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा अडानी समूह पर आरोप लगाए जाने से मोदी-अडानी भ्रष्ट गठजोड़ और भी बेनकाब हो गया है. वामपंथी और ‘इंडिया’ गठबंधन को महाराष्ट्र चुनाव में हार से निराश नहीं होना चाहिए. इसके बजाय, उन्हें इस झटके से सबक लेना चाहिए और भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए उसपर जारी फासीवादी हमलों के खिलाफ लड़ाई को तेज करना चाहिए. साथ ही, भारत के गहरे आर्थिक संकट के बीच, लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठाते रहना होगा. पोलित ब्यूरो की बैठक में पार्टी महासचिव के अलावा वरिष्ठ पार्टी नेता स्वदेश भट्टाचार्य, पश्चिम बंगाल से कार्तिक पाल व अभिजीत मजूमदार, यूपी से रामजी राय; बिहार से कुणाल, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह, अमर, मीना तिवारी, शशि यादव, दिल्ली से रवि राय, संजय शर्मा, झारखंड से मनोज भक्त, जनार्दन प्रसाद, विनोद सिंह, हलधर महतो; वी. शंकर शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: