- डाॅ. अंबेडकर की विरासत पर खड़े होकर तथा संविधान द्वारा हासिल शक्तियों के जरिए संघ-भाजपा को पीछे धकेलें : दीपंकर भट्टाचार्य
दूसरी ओर, आज ही संविधान निर्माता डाॅ. अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग पर आज माले ने राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया. राजधानी पटना सहित सहरसा, जहानाबाद, काको, बक्सर, डुमरांव, दरभंगा, अरवल, पकरीवरावां, बेगुसराय, मधुबनी, विक्रमगंज आदि जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए. पटना में बांकीपुर, पटना सहिब, दीघाद्व कुम्हरार, फुलवारी, दानापुर आदि जगहों पर प्रतिवाद हुए और अमित शाह का पुतला दहन किया गया. जक्कनपुर में गया लाइन गुमटी के पास अमित शाह का पुतला दहन किया गया. जिसमें माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव, कमलेश शर्मा, संजय कुमार, विक्रांत सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. पुतला दहन के पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाजार में मार्च किया और कहा कि भाजपा व आरएसएस की कलई खुल चुकी है. डाॅ. अंबेडकर और संविधान पर हर हमले का जोरदार प्रतिवाद किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें