- संतों की गर्जना,हिन्दू सहन नहीं करे, घरों में हथियार रखें, सकल हिन्दु समाज ने विशाल विरोध रैली निकाली, कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम दिया कलेक्टर को ज्ञापन
अल्पसंख्यकों को दी जाए सुरक्षा
विशाल विरोध रैली में भगवा ध्वज और बेनर पोस्टर लेकर चल रहे संत महात्माओं महामंडलेश्वर कथा वाचक जनप्रतिनिधियों व्यापारियों हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं युवक युवतियों महिलाओं बच्चों सकल हिन्दु समाज द्वारा बांग्लादेश के कटटरपंथियों पर सख्त कार्रवाही किए जाने, हिन्दुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने,अकारण जेल में डाले गए संतों को रिहा कराए जाने की मांग राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर की गई।
संतों ने दिया मंच से मार्गदर्शन
सकल हिन्दु समाज के द्वारा बालबिहार में मैदान में समस्त हिन्दु समाजजनों से मंगलवार दोपहर 12 बजे पहुंचने की अपील की गई थी जिस के बाद दोपहर एक बजे तक पूरा बालबिहार मैदान हिन्दु सनातनियों के सैलाब से भर गया। व्यापार महासंघ के आहवान पर संपूर्ण शहर के बाजार की दुकाने बंद रही, सुृरक्षा की दृष्टि से प्रमुख चौराहे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। बालबिहर मैदान के मंच से संत हरिरामदास महाराज, महामंडलेंश्वर पं अजय पुरोहित, मंहत कटारे बाबा, कथा वाचक मोहितराम पाठक,साध्वी ममता माई, सिख धर्म गुरू, विश्व हिन्दु परिषद बजरंगदल प्रांत सह मंत्री सुनील कुमार शर्मा विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा जिलामंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य वाक्ताओं के द्वारा सकल हिन्दु समाज को मार्गदर्शन दिया गया।
कट्टरपंथियों की जाए सख्ती
संतों ने कहा की बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजऩी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। सकल हिन्दू समाज इस की भत्र्सना करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज़ को दबाने के लिए उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार किया जा रहा है यह लगत है शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को जेल में डालना दुखद है।
यह से निकली विरोध रैली
डीजे के साथ बालबिहार मैदान से मनकामेश्वर महादेव मंदिर से हजारों सनातनधर्मी अटल बिहारी वाजपेय चौराह, बड़ा बाजार, मेन रोड से पान चौराहा, बदरी महल चौराहा से कोतवाली चौराहा पहुंचे यह से इंग्लिशपुरा रोड भोपाल नाका से कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। जय श्री राम के जय घोष गूंजते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें