सीहोर : नागरिकों को सुलभ रास्ता देने और नाली की नियमित सफाई कराने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

सीहोर : नागरिकों को सुलभ रास्ता देने और नाली की नियमित सफाई कराने की मांग

  • कलेक्टे्रट गेट पर सम्यक समाज संघ के राष्ट्रध्यक्ष ने दिया धरना

Public-demand-sehore
सीहोर। रास्ता और नाली की सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टे्रट गेट पर सम्यक समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह सिंह बोद्ध के नेतृत्व में नागरिकों ने धरना दिया। नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर ने धरना स्थल पर पहुंचकर समस्या के जल्दी निराकरण कराने का आश्वासन दिया। विभिन्न मांगों को लेकर सम्यक समाज संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

 

सम्यक समाज संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश अहिरवार ने बताया की गल्लामंडी इंदिरा कॉलोनी में नाली की सफाई और पुलिस कॉलोनी से दलित समाज के लोगों को रास्ता देने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। पुलिस लाईन से दलित समाज के लोगों को रास्त देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक और नाली की नियमित साफ सफाई के लिए पार्षदों सहित नगर पालिका कार्यालय में कई बार आवेदन दे चुके है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। गंदगी के कारण बच्चे बीमार हो रहे बारिश में नाली का गंदा पानी और कीचड़ घरों में घुस जाता है। कुढ़े कचरे के कारण दलित परिवारों की जिदंगी नर्क बन कर रह गई है।

 

सम्यक समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह सिंह बोद्ध ने कहा की नगर पालिका अपने ही नागरिकों की मामूली समस्या का निराकरण नहीं कर पा रही है अगर आगामी सात दिनों के अंदर नाली की सफाई और दलित नागरिकों के लिए रास्ता अपलब्ध नहीं कराया जाता है तो नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना ज्ञापन में प्रमुख रूप से रानी बाई, सुनीता बाई, सावित्री बाई, ओमवती अहिरवार, मंगी बाइर्, रेखा अहिरवार, दीपिका कुमारी, सिद्धार्थ, इंदिरा बाई, शारदा बाई, संतोष मालवीय रमेश अहिरवार, राजकुमार, ममता अहिरवार आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: