मधुबनी : सदस्यता अभियान को लेकर राजद की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

मधुबनी : सदस्यता अभियान को लेकर राजद की बैठक

Madhubani-rjd
रहिका/मधुबनी (रजनीश के झा)। गुरुवार को राम जानकी विवाह भवन परिसर कपिलेश्वर स्थान में प्रखंड राजद रहिका की बैठक हुई। बैठक में सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाने और संगठन को मजबूत करने के लिए विचार- विमर्श किया गया। प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश द्वारा प्रतिनियुक्त संगठन  प्रभारी कुमर राय ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दो से तीन क्रियाशील सदस्य बनाना है। 5 जनवरी 2025 तक अनवरत सदस्यता अभियान चलता रहेगा। इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। कहा कि बिस्फी विधानसभा में 333 बूथ है, सभी बूथ पर कम से कम तीन क्रियाशील सदस्य बनाना है। 


राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सांप्रदायिक सद्भाव एवं सामाजिक न्याय के मुख्य सिद्धांतों के साथ गरीबों और वंचितों के विकास में लगा हुआ है। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से सदस्यता अभियान के माध्यम से जुट जाने की अपील की। उन्होंने एक-एक कार्यकर्ता नेता को पूरे जिम्मेवारी के साथ सदस्यता अभियान चलाना है और लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान का जो लक्ष्य है उसे हर हाल में पूरा करना है। सभी कार्यकर्ता तन मन से लगकर सदस्यता अभियान में लग जाए और अधिक से अधिक सदस्य बनाएं। बैठक में  राजद के वरिष्ठ नेता जयनारायण यादव,भारत पंडित,चंदन ठाकुर अजितनाथ यादव,इंद्रजीत राय, राजेंद्र यादव, विजय यादव,रंगीला जी,बदरुल हक, सुरेंद्र कुमार चौधरी, रेखा कुमारी, सीताराम यादव, अजय ठाकुर , जुड़ी चौपाल,रामदेव ख़तबे, बृहस्पति सदाय, संजीव यादव, प्यारे जी, श्रवण यादव, चंद्रपाल मंडल, लड्डू ठाकुर सहित आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: