मधुबनी : महेंद्र मलंगिया को साहित्य अकादमी मिलने पर हर्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

मधुबनी : महेंद्र मलंगिया को साहित्य अकादमी मिलने पर हर्ष

Mahendra-malangiya-awarded
रहिका/मधुबनी (रजनीश के झा)। मैथिल समाज रहिका,मधुबनी के महासचिव प्रो शीतलांबर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा 2024 का विभिन्न भाषाओं में पुरस्कारों की घोषणा कर दी है । इस वर्ष का मैथिली भाषा में मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड के मलंगिया गांव निवासी सुप्रसिद्द नाटककार , बशिष्ठ साहित्यकार व लेखक श्री महेंद्र मलंगिया जी को उनके पुस्तक  " प्रबंध संग्रह " को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने का फैसला किया है। प्रो झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि मलंगिया जी , मधुबनी जिला के गौरव हैं ,मिथिला मैथिली के अनन्य सेवी है वे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में जीवकोपार्जन करते हुए मातृभाषा मैथिली के सेवा की है वे बहुत ही उत्कृष्ट सेवानिवृत्त शिक्षक है मैथिली भाषा के क्षेत्र में खासकर नेपाल में उनके योगदान बहुत ही प्रशंसनीय है उन्हें लोग काफी आदर भी करते हैं वे कई पुस्तक का सृजन किए है, खासकर उनके नाटक एवं निबंध बहुत ही लोकप्रिय है । प्रो झा ने कहा साहित्य अकादमी को बहुत पहले ही उन्हें ये सम्मान देना चाहिए था जिसके वे योग्य दावेदार थे , देर से ही सही साहित्य अकादमी ने उन्हें आखिरकार पहचाना है ,इस उत्कृष्ट निर्णय के लिए मैथिल समाज रहिका साहित्य अकादमी को धन्यवाद दिया है और मलंगिया जी को बधाई दिया है ।


वरिष्ठ साहित्यकार साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उदय चंद्र झा विनोद जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए है मलंगिया जी बहुत ही विद्वान साहित्यकार , नाटककार एवं लेखक है वे हमारे परम मित्र भी है उनका योगदान मैथिली साहित्य में उल्लेखनीय है उन्होंने मलंगिया जी को बधाई दिया है । प्रसन्नता व्यक्त करने बालों में संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य सुमन कुमार महासेठ, उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख जटाधार पासवान , मुखिया मो सनाउल्लाह रहमानी , महादेव सहनी , कोषाध्यक्ष मधु राय , सहसचिव भवेश कुमार झा , सतीश चंद्र मिश्र , डॉ हेमचंद्र झा , अभया नंद झा, चंद्रकिशोर मंडल , राजेंद्र यादव , ललन मंडल , कामेश्वर कामत , शशिधर झा, शंकरदत्त मिश्र, राकेश झा, अवधेश झा, भावनाथ पाठक , सुनील कुमार मिश्र , उदय कांत झा ललन , कमलनाथ झा, मदन यादव , कुमार गौरव ,  राजू झा, पवन कुमार झा, राजू पासवान , सुधीर मंडल , उदय भूषण निराला , संजीव पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मलंगिया जी को बधाई दी ।

कोई टिप्पणी नहीं: