नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी को स्वच्छता बनाए रखने और एक स्वस्थ समाज की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हम सभी जानते हैं कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने में आप सभी स्वच्छता मित्रों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप सभी की कड़ी मेहनत और समर्पण के बिना हम अपने आस-पास की स्वच्छता की कल्पना भी नहीं कर सकते।
सीहोर। नगर पालिका सीहोर के तत्वाधान में नगर गौरव दिवस के अंतर्गत स्वच्छता मित्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हर वार्ड में साफ-सफाई के लिए कचरा वाहनों को उपलब्ध कराया गया है। शहरी क्षेत्र में दिन और रात्रि में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने सफाई मित्र सचिन, विशाल रोहित, और राजेश का सम्मान किया। इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, योगेश राठी, सन्नी महाजन, नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, मुकेश मेवाड़ा, अर्जुन राठौर, कमलेश राठौर, प्रदीप बिजोरिया, विजेन्द्र परमार, कमलेश कुशवाहा, नरेन्द्र राजपूत, लोकेन्द्र वर्मा, अजय पाल, घनश्याम यादव, इरफान, आशीष गेहलोत, हरिओम दाऊ आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें