सीहोर : एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

सीहोर : एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Aiids-awareness
सीहोर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर में एड्स एचआईवी जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत  प्रभारी प्राचार्य डॉ उदय डोलस के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय की एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब के सहयोग से एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।

  

पीजी कॉलेज में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘एड्स एचआईवी जागरूकता में युवाओं की भूमिका’ था।  प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 50 विद्यार्थियों में भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर रुखसाना आजम खान ने किया एवं आभार डॉक्टर कैलाश विश्वकर्मा ने व्यक्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5 दिसंबर को एड्स जागरूकता सप्ताह के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: