- स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जताई चिंता
सिविल सर्जन पर कार्रवाई की मांग
सभापति जालान ने यह भी बताया कि इन समस्याओं को लेकर दर्जनों शिकायतें सीतामढ़ी के सिविल सर्जन को दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाना, क्षेत्र के मरीजों की परेशानियों को और बढ़ा रहा है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया
1. पुपरी क्षेत्र में अर्ध-निर्मित रेफरल अस्पतालों का शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करना।
2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करना।
3. अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति करना।
मंत्री श्री मंगल पांडेय ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस मुलाकात के बाद पुपरी नगर परिषद क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द ही सुधार होगा और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें