पटना : पुपरी नगर परिषद सभापति ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

पटना : पुपरी नगर परिषद सभापति ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को सौंपा ज्ञापन

  • स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जताई चिंता

Pupri-chairman-meet-mangal-pandey
पटना (रजनीश के झा)। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात के दौरान पुपरी नगर परिषद के सभापति श्री ब्रजेश कुमार जालान ने अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। यह मुलाकात पटना में हुई, जिसमें अर्ध-निर्मित पड़े रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सभापति जालान ने बताया कि पुपरी नगर परिषद क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में हैं। मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है और डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है और इससे लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


सिविल सर्जन पर कार्रवाई की मांग

सभापति जालान ने यह भी बताया कि इन समस्याओं को लेकर दर्जनों शिकायतें सीतामढ़ी के सिविल सर्जन को दी जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाना, क्षेत्र के मरीजों की परेशानियों को और बढ़ा रहा है।


ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया

1. पुपरी क्षेत्र में अर्ध-निर्मित रेफरल अस्पतालों का शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करना।

2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करना।

3. अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति करना।


मंत्री श्री मंगल पांडेय ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस मुलाकात के बाद पुपरी नगर परिषद क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द ही सुधार होगा और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: