जयनगर/मधुबनी (रजनीश के झा)। जनसुराज अनुमंडल कार्यालय, जयनगर में जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने प्रेस वार्ता में कहा कि पटना में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के द्वारा बिहार सत्याग्रह आश्रम किया गया है। जिसमें एक लाख युवाओं और बिहार में व्यवस्था से पीड़ित लोगों को महात्मा गांधी के सत्याग्रह के सिध्दांत से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सत्याग्रह की आवश्यकता लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने के विरुद्ध आवश्यकता है। बिहार में सभी सरकारी कार्यलाय में लोगों द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार से मुक्ति, भ्रष्ट शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा से छुटकारा, बुजुर्ग को सरकार के द्वारा अव्यवहारिक वृद्धा पेंशन 400 रुपया को 2000 रुपया करने के लिए , पलायन रोकने के लिए, बिहार के किसानों की स्थिति को पंजाब और हरियाणा राज्य के किसानों के समान बनाने, महिलाओं को स्वरोजगार से स्वावलंबी बनाने सभी का हल गांधी जी के सत्याग्रह का सहारा है। इस सब से मधुबनी जिलावासियों से जनसुराज पार्टी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार और प्रशासन से पीड़ित सभी समस्या का निदान कर अपना जीवन स्तर और शैली उन्नत करने के लिए सत्याग्रह प्रशिक्षण में शामिल हों। बिहार में प्रशांत किशोर ने वर्तमान समय में सत्याग्रह को पुनर्जीवित कर सरकार और प्रशासन की मनमानी पर रोक लगाने कार्य कर, उनके मनमानी को विफल किया है,जिसको अपना कर हर बिहारवासी कर सकते हैं। जिला अभियान समिति मधुबनी के संयोजक विरेन्द्र यादव ने कहा कि सत्याग्रह को भी जनसुराज अभियान के समान सत्याग्रह अभियान को पूरे बिहार में फैला कर लाठीतंत्र सरकार को समाप्त कर महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखा जायेगा। इससे सभी बिहारवासी को न्याय और हक प्राप्त होगा।
मंगलवार, 21 जनवरी 2025

मधुबनी : जन सुराज सत्याग्रह के सिध्दांत के लिए प्रशिक्षण देगा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें