- होमी भाभा कैंसर अस्पताल में मंत्री ने किया सेवा प्रारंभ

दरभंगा (रजनीश के झा)। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंगल पांडेय ने आज दो सौ शय्या वाले गंगवारा, लक्ष्मीसागर स्थित सदर अस्पताल परिसर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल, दरभंगा का स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ किया गया। इस मौके पर मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि दरभंगा और आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों के लिए यह कैंसर अस्पताल वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच परिसर में भी कैंसर के अस्पताल से लोगों को फायदा हो रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से जब हमारी बात-चीत हुई। तो उन्होंने गोशाला की जमीन पर दरभंगा में कैंसर अस्पताल खोलने के लिए आदेश दिया। आज मूर्तरूप में यह लोगों के लिए उपलब्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल ओरल कैंसर के लिए वरदान साबित होगा। मंत्री ने कहा कि डीएमसीएच को लेकर भी हमलोग गंभीर हैं। लगभग 1700 शय्या का अस्पताल बनाया जाएगा। जिसके लिए योजना बनाकर उसे मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंसर बिहार के लिए एक बड़ी समस्या है। इसको लेकर सरकार गंभीर है। दरभंगा में यह अस्पताल लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि दरभंगा के लोगों को कैंसर के ईलाज के लिए दिल्ली, मुम्बई जैसे शहरों का रूख करना पड़ता था। कम से कम पटना तो जरूर ही जाना पड़ता था। दरभंगा में इस अस्पताल के खुल जाने से लोगों का ईलाज अब यहां भी संभव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में दूसरा एम्स देकर इस क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। वहीं एम्स के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन उपलब्ध कराकर पूरे उत्तर बिहार सहित नेपाल के लोगों के लिए वरदान दिया है। इस मौके पर सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के क्षेत्र के पानी में आर्सेनिक की मात्रा अत्यधिक रहने के कारण कैंसर रोगियों की संख्या अधिक है। जिसके निदान के लिए यह अस्पताल वरदान साबित होगा। अस्पताल को मिथिला क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि अब दरभंगा स्वास्थ्य सेवा में आत्मनिर्भर बन रहा है। जिस कड़ी में यह कैंसर अस्पताल बहुत ही उपयोगी साबित होगा। क्योंकि दरभंगा एम्स और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ अब ईलाज के लिए अनेकों उदाहरण सामने है। सांसद ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि यह अस्पताल गोशाला की जमीन पर बनाया गया है और गोशाला की जमीन को तत्कालीन दरभंगा के राज परिवार के द्वारा उपलब्ध कराया गया था इसलिए इस अस्पताल का नामकरण दरभंगा महाराज के नाम पर किया जाय। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी, विधायक संजय सरावगी, विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, डॉ. रामचंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें