सीहोर : उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ विकासखंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 27 जनवरी 2025

सीहोर : उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ विकासखंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन

Health-camp-sehore
सीहोर (रजनीश के झा)। समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा विकासखंड स्तरीय चिकित्सा मूल्यांकन शिविर एवं पर्यावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ओमप्रकाश मेवाडा जिला समन्वयक तथा शासकीय चिकित्सालय से मेडिकल बोर्ड की टीम जिसमें डॉ.आर.के वर्मा डॉ.उमेश श्रीवास्तव डॉ.सुधीर श्रीवास्तव डॉ. हरिओम गुप्ता डॉ.पल्लवी सोलंकी उपस्थित रही

        

इन सभी चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विद्यालय से आये हुये दिव्यांग विद्यार्थी जिनमें मानसिक मंदता 07 दृष्टिबाधित 04 अस्थिबाधित 12 श्रवणबाधित 02 और थैलेसीमिया 01 इस प्रकार कुल 26 विद्यार्थियों का परीक्षण एवं दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य सुनीता जैन कार्यक्रम का संचालन जय किशन जोशी एवं आभार एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर देवेंद्र कुमार राय द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक स्वतन्त्र पाठक, जितेन्द्र शर्मा, एल एन आहुजा की उपस्थिति सराहनीय  रही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं: