सीहोर, 24 जनवरी, स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के तहत राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद 2025 का आयोजन राजस्थान की गौरवशाली विधानसभा में किया जा रहा हैं। जिसके तहत संपूर्ण भारत वर्ष से प्रभावशाली युवा वक्ताओं का चयन भाषण प्रतियोगिताओ के माध्यम से किया गया है इसी कड़ी में क्षेत्रीय स्तर पर विजेता घोषित होने के बाद सीहोर जिले के ग्राम अमलाह निवासी पिता श्री सवाई सिंह वर्मा पुत्र अतुल वर्मा का चयन राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद राजस्थान विधानसभा के लिए हुआ हैं। अतुल का यह चयन उनकी प्रबल वक्तव्य शैली और संवाद कौशल के कारण हुआ है साथ ही अतुल बताते हैं कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम कई मंचीय कार्यक्रमों पर मंच संचालन के अवसर से उनके अंदर इस कला का विकास हुआ और उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तिव को गढ़ने की एवं राष्ट्र निर्माण में अग्रसर होने की प्रेरणा देता हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतुल 24 व 25 जनवरी को राजस्थान विधान सभा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में अपना वक्तव्य देंगे इस राष्ट्रीय आयोजन के लिए संसद के लिए केंदीय मंत्रालयों का बटवारा हुआ जिसमें अतुल की प्रबल वक्तव्य शैली को देखते हुए उन्हें तीन पड़ाव की स्क्रीनिंग के बाद राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद का सबसे अहम ओर गंभीर मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज का मंत्री पद दिया गया है इस मंत्रालय के माध्यम से वह संसद में भारत के 2050 जलवायु परिवर्तन के लक्ष्यो को कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीस जो कि एक वैश्विक मंच हैं इसके तहत तेजी से पूरा करने में सरकार के कदमो पर अपनी बात रखेंगे साथ ही 2070 तक के कॉप लक्ष्यों को पूरा करने में भारत का युवा अपनी भूमिका किस प्रकार अदा कर सकता हैं। अतुल की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अनंत कुमार सक्सेना और राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार व राष्ट्रीय सेवा योजना के रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार राय, वरिष्ठ स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा, आशीष मेवाड़ा , अमित शर्मा, शिवानी प्रजापति और राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : युवा संसद के लिए अतुल का चयन,राजस्थान विधानसभा में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व
सीहोर : युवा संसद के लिए अतुल का चयन,राजस्थान विधानसभा में करेंगे प्रदेश का प्रतिनिधित्व
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें