सीहोर : किसानों को नहीं आने देंगे कोई परेशानी, पंजीयन कराए किसान : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

सीहोर : किसानों को नहीं आने देंगे कोई परेशानी, पंजीयन कराए किसान : विधायक राय

  • वेयरहाउस संचालकों की समस्या का कराएंगे समाधान 

Sehore-mla
सीहोर। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी इस वर्ष भी उपार्जन केंद्रों से की जाएगी। वेयरहाउस संचालकों की समस्या का समाधान भी कराया जाएगा। मध्य प्रदेश वेयर हाउस कारपोरेशन लिमिटेड से इस संबंध में जल्दी ही चर्चा करेंगे और शासन प्रशासन वेयरहाउस संचालको के मध्य समन्वय बनाएंगे उक्त बात शुक्रवार को विधायक सुदेश राय ने एसोसिएशन वेयरहाउस ऑनर्स मध्य प्रदेश के द्वारा कलेक्टर को दिए ज्ञापन के बाद विधानसभा क्षेत्र के किसानों मैं उत्पन्न चिंता को लेकर कहीं।


विधायक सुदेश राय ने कहा कि अन्नदाता किसान हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खेतों में गेहूं चने की फसल लेने के लिए किसान कड़कड़ाती सर्दी में कई परेशानियों के साथ सिंचाई करने का काम करता है। अच्छी फसल आने की तमन्ना के साथ गेहूं चना के अच्छे दाम मिलने कि आस लगाता है ऐसे में गेहूं उपार्जन को लेकर भय का वातावरण बनाना ठीक नहीं है। विधायक सुदेश राय ने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी वेयरहाउस संचालकों की बकाया किराया राशि के संबंध में मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे और किसी भी स्थिति में सीहोर विधानसभा में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी प्रभावित नहीं होने देंगे। विधायक सुदेश राय ने कहा कि किसान निडर होकर अपने क्षेत्र के निर्धारित गेहूं खरीदी केंद्र के लिए पंजीयन कराए पंजीयन का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: