- वेयरहाउस संचालकों की समस्या का कराएंगे समाधान
विधायक सुदेश राय ने कहा कि अन्नदाता किसान हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खेतों में गेहूं चने की फसल लेने के लिए किसान कड़कड़ाती सर्दी में कई परेशानियों के साथ सिंचाई करने का काम करता है। अच्छी फसल आने की तमन्ना के साथ गेहूं चना के अच्छे दाम मिलने कि आस लगाता है ऐसे में गेहूं उपार्जन को लेकर भय का वातावरण बनाना ठीक नहीं है। विधायक सुदेश राय ने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी वेयरहाउस संचालकों की बकाया किराया राशि के संबंध में मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे और किसी भी स्थिति में सीहोर विधानसभा में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी प्रभावित नहीं होने देंगे। विधायक सुदेश राय ने कहा कि किसान निडर होकर अपने क्षेत्र के निर्धारित गेहूं खरीदी केंद्र के लिए पंजीयन कराए पंजीयन का कार्य 31 मार्च तक चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें