सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मारवाड़ी महिला संगठन सीहोर शाखा के तत्वाधान में संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सभी समाज की महिलाओं को एकत्रित कर हल्दी, कुमकुम का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष रजनी बाहेती ने बताया कि संक्रांति महोत्सव के इस पावन अवसर पर आपके जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और सफलता अपार मिले। जैसे सूरज नई दिशा में यात्रा करता है, वैसे ही आपके जीवन में नई उम्मीदें और अवसर आकर आपका मार्गदर्शन करें। मारवाड़ी महिला संगठन की महिलाओं ने सभी समाज की महिलाओं को एकत्रित कर मनाया। कार्यक्रम में हल्दी कुमकुम का त्योहार मनाया धूमधाम से स्वर्णकार समाज मंदिर में मारवाड़ी महिला संगठन ने सभी समाज की महिलाओं को बुलाकर हल्दी कुमकुम का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। सभी संगठन महिलाओं ने आने वाले मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके अलावा रामधुन के साथ कार्यक्रम को शुरू किया, भजन गाये, गेम करवाये, सभी महिलाओं को स्वलपाहार कराया, हल्दी कुमकुम कर गिफ्ट बांटे, हमारे इस कार्यक्रम में आई इछावर की बहने आदि शामिल थे। श्रीमती बहेती ने बताया कि मारवाड़ी महिला संगठन का एक ही उद्देश्य अनेकता में एकता जय नारी शक्ति का घोष है। इस मौके पर अध्यक्ष रजनी बाहेती, सचिव मंजू भारतीया, सदस्य श्रीमती मंजू अग्रवाल, गीता सोडाणी, विनीत सोनी, ममता पितलिया, विनीता सोनी, मोना चौरसिया, प्रतिभा झवर, राज कुमारी पालीवाल, सरोज सोनी, पुष्पा सोनी, संध्या विजयवर्गी, लता खंडेलवाल, निर्मला व्यास,आभा कासट, संगीता राठी ज्योति सोनी, ज्योति अग्रवाल, राधा शर्मा, प्रेमा रुठिया, किरण सोनी, शशि विजयवर्गी, इंदू भावसार, ज्योति रुठिया सभी ने मिलजुल कर सफल बनाया।
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
सीहोर : मारवाड़ी महिला संगठन का हल्दी-कुमकुम महोत्सव संपन्न
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें