सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव और क्लब के अध्यक्ष रहे स्व. प्रमोद पटेल की स्मृति में हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की तर्ज पर एपीएल 2025 सीजन-6 का मेगा ऑक्शन का आयोजन मैदान के सभाकक्ष में किया गया था। इस प्रतियोगिता में चार टीम शामिल हो रही है। जिसमें कृष्णा ब्लास्टर, काका लायंस, क्रिसेंट वारियर्स और साइबेरियन पेंथर है। अब तक के सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में कृष्णा ब्लास्टर के आदर्श राय बने है। जिनको करीब 23 लाख की डिजीटल पाइंट में खरीदा गया है। एसपीएल प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार दोपहर एक बजे से किया जाएगा। काका की स्मृति में होने वाले इस प्रतियोगिता में चार टीम को शामिल किया गया है। इसमें काका लायंस के आनर भारत गुप्ता, साइबेरिया पैंथर के आनर अतुल तिवारी, कृष्णा ब्लास्टर के आनर अतुल जैन और क्रिसेंट बारियर्स के आनर सुरेन्द्र रल्हन-आशीष गोयल शामिल है। प्रतियोगिता की सफलता के लिए एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी और वीरु वर्मा ने कमेटी का गठन किया है। जिसमें अनेक सीनियर खिलाड़ियों के अलावा निर्णायक मंडल आदि शामिल है। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर सहित आस-पास के खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से हर साल प्रमोद पटेल की स्मृति में एसपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। शनिवार से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। हर टीम में 18-18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रतियोगिता में चार टीम को स्थान प्राप्त है। प्रतियोगिता हर शनिवार-रविवार को खेली जाएगी।
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

सीहोर : आज से आयोजित होगा आइपीएल की तर्ज पर एसपीएल 2025 सीजन-6 ट्राफी
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें