लखनऊ : एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर से बनने वाली फिल्म "ससुराल गेंदा फूल" की शूटिंग शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 20 जनवरी 2025

लखनऊ : एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर से बनने वाली फिल्म "ससुराल गेंदा फूल" की शूटिंग शुरू

Bhojpuri-film-sasural-genda-phool
लखनऊ (रजनीश के झा)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक और खूबसूरत लोकेशनों पर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक नई और मनोरंजक फिल्म "ससुराल गेंदा फूल" की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बन रही है, जिसके निर्माता रौशन सिंह और सह-निर्माता शर्मीला आर. सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं, जो अपने निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की शूटिंग बड़े उत्साह और जोश के साथ शुरू हुआ। फिल्म के डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में फिल्मांकन हो रहा है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े और उभरते हुए कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। मुख्य भूमिकाओं में रितेश उपाध्याय और ऋचा दीक्षित हैं, जिनके साथ समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, विनोद मिश्रा, पूजा ठाकुर, सोनू पांडे, आंचल तिवारी, और कई अन्य कलाकार फिल्म की कहानी को जीवंत बनाएंगे। सहायक भूमिकाओं में संजय मिश्रा, सोनिया मिश्रा, सुजीत सार्थक, और आशीष यादव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे।

 

फिल्म का संगीत ओम झा और संतोष पुरी द्वारा तैयार किया जा रहा है। भोजपुरी फिल्मों में उनकी संगीत की समझ और अनुभव ने कई हिट गाने दिए हैं, और इस फिल्म के गाने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे। "ससुराल गेंदा फूल" एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी ससुराल और उसके विभिन्न पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रिश्तों की मिठास और तकरार दोनों का दिलचस्प अंदाज में चित्रण किया गया है। फिल्म के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पीआरओ रंजन सिन्हा संभाल रहे हैं, जो भोजपुरी सिनेमा के प्रमुख प्रचारकों में से एक हैं। फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह-निर्माता शर्मीला आर. सिंह ने कहा कि, "यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों के लिए एक उपहार की तरह है। इसमें मनोरंजन के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों को भी उकेरा गया है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे दिल से पसंद करेंगे। लखनऊ की खूबसूरत लोकेशन और समृद्ध संस्कृति ने हमेशा से फिल्म निर्माताओं को आकर्षित किया है। "ससुराल गेंदा फूल" की शूटिंग पूरी होने के बाद इसे जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बेसब्री पहले से ही दिखाई दे रही है। "ससुराल गेंदा फूल" दर्शकों के लिए एक रोमांचक और मनोरंजक सफर साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: