पटना : महाकुंभ में भगदड़ से मौतों की जिम्मेवारी यूपी सरकार की : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 जनवरी 2025

पटना : महाकुंभ में भगदड़ से मौतों की जिम्मेवारी यूपी सरकार की : माले

  • राजधानी पटना में निकला विशाल तिरंगा मार्च, संविधान को बचाने का लिया संकल्प

Cpi-ml-bihar
पटना, 29 जनवरी (रजनीश के झा)। भाकपा-माले बिहार राज्य सचिव कुणाल ने प्रयागराज महाकुंभ में यूपी सरकार की कुव्यवस्था के चलते मौनी अमावास्या पर मची भगदड़ में हुई कई मौतों पर गहरा शोक जताया है और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. बड़ी संख्या में हुई जनहानि के लिए पूरी तरह से यूपी सरकार जिम्मेवार है. अपनी विफलता छुपाने के लिए प्रशासन सही जानकारी भी नहीं दे रहा है. मोदी-योगी सराकर का ध्यान महाकुंभ का श्रेय लूटने पर ज्यादा और संगम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुचारू व्यवस्था देने पर कम रहा है. सरकार राजनीतिक फायदा लेने के फेर में तीर्थयात्रियों की जान से खेल रही है. पूरा सरकार अमला वीआईपी प्रबंधन में ज्यादा लगा हुआ है. आम आदमी की सरकार को कोई परवाह नहीं है. यह भी खबर मिल रही है कि बिहार के भी कई लोगों की मौत हुई है. हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि राज्य से गए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार अपने ऊपर ले और सही-सही जानकारी उपलब्ध करवाए. भाकपा-माले घायलों के समुचित इलाज, घटना की पुनरावृति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मृतक परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करती है.

कोई टिप्पणी नहीं: