- सामंती-अपराधियों को है भाजपा का संरक्षण, देश द्रोह का मुकदमा हो
- पटना के कंकड़बाग और फतुहा सहित जिले के कई प्रखंडों में हुआ विरोध मार्च
- क्या नीतीश राज में एक दलित विधायक संविधान की उद्देशिका का उद्घाटन भी नहीं कर सकता?

पटना, 29 जनवरी (रजनीश के झा)। फुलवारी शरीफ प्रखंड के कुरथौल में बीती 26 जनवरी को अपनी अनुशंसा से स्कूल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन और भारत के संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट के अनावरण से फुलवारी से माले के दलित विधायक गोपाल रविदास को जबरन रोकने और फिर जातिसूचक टिप्पणी के साथ अपमानित करने की बेहद निंदनीय घटना के खिलाफ आज राजधानी पटना सहित जिले के कई प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन हुआ. पटना में कंकड़बाग के अशोक नगर, रोड नम्बर 11 में मजदूर अड्डा से विरोध मार्च की शुरूआत हुई, और फुलवारी विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले चांगर, अशोक नगर, रामलखन पथ, सोरँगपुर, पूर्वी व पश्चिमी रामकृष्णनगर आदि इलाके से होकर गुजरा. मार्च में बड़ी संख्या में शामिल आक्रोशित माले कार्यकर्ता भाजपाई दबंगों होशियार दलित- गरीब हैं तैयार, अपमान का बदला लेके रहेंगे, नीतीश कुमार शर्म करो-योगी राज लादना बन्द करो, सुशासन को सामंत-अपराधी शासन बनाना बन्द करो, सभी ज्ञात व अज्ञात नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी की गारंटी करो, आदि नारा लगा रहे थे. पटना के अलावा फतुहा में भी पार्टी कार्यालय से एक विरोध मार्च निकला जिसका नेतृत्व स्वयं विधायक गोपाल रदिवास ने किया. विरोध मार्च के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामंती ताकतों के खिलाफ लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया. का. गोपाल रविदास ने कहा कि यह उनका कोई व्यक्तिगत मान-अपमान का सवाल नहीं है बल्कि संविधान विरोधियों और मनुवादियों की असलियत का पर्दाफाश है. कुरथौल की घटना साबित करती है कि भाजपा दलित विरोधी सामंती शक्तियों को प्रश्रय देती है और उसके हमले का सबसे पहला निशाना दलित ही हैं. इसलिए वह संविधान भी बदलना चाहती है.
पटना में कार्यक्रम का नेतृत्व पटना महानगर सचिव अभ्युदय, राज्य स्थाई समिति सदस्य रणविजय कुमार, समता राय, शम्भूनाथ मेहता, पन्नालाल सिंह, अनुराधा देवी, संजय कुमार, विनय कुमार, डॉ प्रकाश सिंह व पुनीत पाठक ने किया. इनके अलावा संतोष पासवान, श्याम प्रसाद साव, अजय प्रसाद, राजकुमार, अम्बिका प्रसाद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे. विरोध मार्च में नेताओं ने कहा कि दलित विधायक गोपाल रविदास को स्कूल भवन के उद्घाटन और संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट स्थापना से रोकने वाले सामंती-अपराधियों को भाजपा का संरक्षण हासिल है. देश द्रोह व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर इन सामंती-अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. साथ ही, सरकार का. गोपाल रविदास द्वारा स्कूल के नए भवन का उद्घाटन और संविधान की उद्देशिका के शिलापट्ट का अनावरण कार्यक्रम सुनिश्चित करने की गारंटी करे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें