पंजाबी बाग़ के समाजसेवी कमल किशोर ने कर्मपुरा में शिक्षायलय में किये बच्चों को जूते भेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

पंजाबी बाग़ के समाजसेवी कमल किशोर ने कर्मपुरा में शिक्षायलय में किये बच्चों को जूते भेंट

Shoe-donation-to-kids
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय )। कर्मपुरा स्थित अनाथ बच्चों के लिए समर्पित सेवा और शिक्षा के केंद्र शिक्षायालय में सर्दियों के मौसम को देखते हुए समाजसेवी कमल किशोर ने बच्चों को जूते भेंट किए और उनके साथ खुशियां साझा कीं। शिक्षायालय, जो कि इन मासूम बच्चों की शिक्षा और संस्कारों को संवारने के लिए कार्यरत है, वहां के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। कमल किशोर ने इस अवसर पर कहा कि इन बच्चों की खुशी और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना ही समाज की सच्ची सेवा है। उन्होंने शिक्षायालय की टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था बच्चों के जीवन में उजाला भरने का महान कार्य कर रही है।


समाजसेवी कमल किशोर ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि समाज के हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि शिक्षा ही उनके भविष्य को उज्जवल बना सकती है और किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना करने की शक्ति प्रदान करती है। इस मौके पर शिक्षायालय के संचालकों ने कमल किशोर का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग से बच्चों को इस सर्दी के मौसम में राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। जूतों के साथ-साथ बच्चों को मिठाइयां और गर्म कपड़े भी वितरित किए गए, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया। कमल किशोर ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनके साथ बातचीत कर उनके सपनों और महत्वाकांक्षाओं के बारे में जाना। बच्चों ने भी अपनी छोटी-छोटी खुशियों और इच्छाओं को साझा किया, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। शिक्षायालय के अध्यापक और कार्यकर्ता बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों से भी अवगत कराते हैं। कमल किशोर ने संस्था को भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और अन्य लोगों को भी ऐसी संस्थाओं के साथ जुड़ने की प्रेरणा दी। इस तरह के कार्य न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद की एक नई किरण जगाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: