सीहोर : नदी चौराहे बस स्टॉप पर अब मिलेगी मुसाफिरों को सुविधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जनवरी 2025

सीहोर : नदी चौराहे बस स्टॉप पर अब मिलेगी मुसाफिरों को सुविधा

  • सुलभ शौचालय एवं स्नानागार का विधायक ने किया भूमि पूजन 

Sehore-mla
सीहोर। नदी चौराहे पर सुलभ शौचालय और स्नानागार निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और यातायात के साधनों से नदी चौराहा शहर का प्रमुख बस स्टॉप बन गया है यहां से प्रतिदिन सैकड़ो मुसाफिर इंदौर इछावर बिलकिसगंज भोपाल की ओर सफर करते हैं तो वहीं अनेक व्यापारी वाहन चालक भी यहीं पर ठहरते हैं। नदी चौराहे पर सुविधाजनक आधुनिक शौचालय और स्नानागार निर्माण से मुसाफिरों व्यापारियों दुकानदारों को सुविधा मिलेगी तो वही चौराहे की सुंदरता भी बढ़ेगी और स्वच्छता का वातावरण भी बना रहेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता नाना, स्थानीय वार्ड पार्षद नागरिक व्यापारी दुकानदार यात्री और वाहन चालक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: