- कविता पाठ, भाषण, मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, स्कूल बैग वितरण , हस्ताक्षर अभियान शपथ ग्रहण के साथ-साथ कार्यशाला का हुआ आयोजन
उन्होंने कहा कि कुरीतियों के विरुद्ध कानून पहले से मौजूद हैं, परंतु, जन जागरूकता द्वारा इसे प्रभावी तरीके से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं में समानता की शुरुआत हमें अपने परिवार से करनी होगी। बालिकाओं को भी पढ़ने और आगे बढ़ने के समान अधिकार मिले ये आवश्यक है। आज इस परिप्रेक्ष्य में जन चेतना में सुधार देखने को मिल रहा है। परंतु, इस दिशा में और भी प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को एक अविभावक के रूप में उनके सर्वांगीण विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बाते भी बताई। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रश्मि ने भी अपने संबोधन के क्रम में उपस्थित बालिकाओं का काफी हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज पुलिस विभाग द्वारा जारी डायल 112 पर फोन कर बालिकाएं एवं महिलाएं अपने विरुद्ध किसी भी प्रकार के उत्पीड़न लिए त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती है। बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में कविता पाठ,भाषण,मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता,म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता,स्कूल बैग वितरण ,हस्ताक्षर अभियान शपथ ग्रहण के साथ-साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने भावना कुमारी,श्रुति झा,मनीषा कुमारी,अर्चना कुमारी,मोनिका कुमारी,शालिनी कुमारी,सदफ सुल्ताना सहित कई बच्चियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।बच्चियों के बीच स्कूल बैग का वितरण भी किया गया। उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार एवं उपनिदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, उप निर्देशक जनसंपर्क परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस ),आशीष अमन, जिला मिशन समन्वयक ,जिला आईसीडीएस कार्यालय के सभी कर्मी एवं विद्यालय के छात्रा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें