पटना : मां की ममता पर बनी भोजपुरी फिल्म "ममता की छांव में" का पहला पोस्टर जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

पटना : मां की ममता पर बनी भोजपुरी फिल्म "ममता की छांव में" का पहला पोस्टर जारी

Bhojpuri-film-mamta-ki-chhanv-me
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से एक भावनात्मक और पारिवारिक कहानी लेकर आ रही है "ममता की छांव में", जिसका निर्माण सुर म्यूजिक के बैनर तले किया गया है। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस फिल्म की पहली झलक दर्शकों के सामने प्रस्तुत की गई। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट किया गया, जो बेहद आकर्षक है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। फिल्म का निर्माण सुरिंदर यादव द्वारा किया गया है और निर्देशन की जिम्मेदारी मशहूर निर्देशक लाल बाबू पंडित ने संभाली है। यह फिल्म मां की ममता, संघर्ष और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाती है, जो हर दर्शक के दिल को छू जाएगी। 


इस फिल्म में भोजपुरिया सिनेमा के चहेते अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ आस्था सिंह, पूजा गंगोली, नीलम गिरी, महेंद्र यादव, संजय वर्मा, अनूप अरोड़ा, सोनू पांडेय, विद्या सिंह, सोनू यादव और विनोद मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने बताया कि यह एक संवेदनशील कहानी है, जो समाज में मां के महत्व और परिवार की ताकत को उजागर करती है। इसके साथ ही इसमें मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि "ममता की छांव में" का ट्रेलर जल्द ही सुर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा। दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे भोजपुरी सिनेमा में एक नई सोच के रूप में देख रहे हैं। सुरिंदर यादव और लाल बाबू पंडित ने फिल्म के प्रति दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया है और कहा है कि यह फिल्म दर्शकों की भावनाओं और उम्मीदों पर खरी उतरेगी। दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए सुर म्यूजिक यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और अपने प्यार और समर्थन से इसे भोजपुरी सिनेमा का एक ऐतिहासिक अध्याय बनाएं। फिल्म के डी ओ पी साहिल जे अंसारी और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। फिल्म की टीम ने सभी दर्शकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखने का आमंत्रण दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: