मधुबनी : स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

मधुबनी : स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बैठक

Madhubani-cricket
मधुबनी (रजनीश के झा)। आज 02 फरवरी रबिवार को मधुबनी जिला क्रिकेट संघ कार्यकारिणी की वैठक जिला कार्यालय आनन्द कुटीर वीणा कुंज में जिला संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्रा के अध्यक्षता में हुई। वैठक में जिला संघ द्वारा 14 फरबरी से आयोजित होने वाली स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सम्बंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।सभी अनुमण्डल टीम में दो दो प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें मधुबनी सदर टीम के लिए मिहिर चन्द्र झा और संजीब सिंह, मधुबनी टाउन टीम के लिए ओम शुभांगम और राहुल कुमार, बेनीपट्टी टीम के लिए जितेन्द्र किशोर और मनोज कुमार (विस्फी), फूलपरास टीम के लिए बेचन चौपाल और रबिन्द्र कुमार सिंह, झंझारपुर टीम के लिए अरुण कुमार और कैलाश भंडारी और जयनगर टीम ले लिए मनीष जयशवाल को मनोनीत किया गया हैl अम्पायर्स कमिटी में अमित रंजन, सुरेन्द्र नारायण सिंह, ब्रजेश मिश्रा और प्रफुल्ल कुमार कर्ण को रखा गया है। कार्यकारणी समिति ने निर्णय लिया है कि जो भी टूर्नामेंट जिला से निबंधन करबाना चाहता है उसको निबंधन के लिए एक सप्ताह पहले आवेदन देना अनिवार्य होगा साथ हीं उस टूर्नामेंट में जिला संघ से मनोनीत राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय अम्पायर्स से मैच करबाना अनिवार्य होगा। सचिव कालीचरण ने बताया की बांकी बचे जिला लीग मैच 5 फरवरी से शुरू कर दिया जायेगाl लीग मैच के सफल संचालन के लिये जितेन्द्र किशोर को  प्रभारी बनाया गया हैl

कोई टिप्पणी नहीं: