सीहोर : कजलास के सरपंच ने पीएम आवास हितग्राही से ले लिए 20 हजार रूपये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

सीहोर : कजलास के सरपंच ने पीएम आवास हितग्राही से ले लिए 20 हजार रूपये

  • एक लाख पैतीस हजार रूपये की राशि में से सरपंच साहब को चाहिए चालीस हजार रूपये   
  • 25 हजार की पहली किश्त मिलते हीं मांगे और 20 हजार, हितग्राही ने की कलेक्टर से शिकायत, कार्रवाही की मांग

Sehore-corruption
सीहोर। कजलास ग्राम पंचायत के सरपंच ने पीएम आवास हितग्राही से आवास स्वीकृत कराने के नाम 20 हजार रूपये ले लिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास भी स्वीकृत हो गया लेकिन जैसे ही आवास बनाने के लिए 25 हजार की पहली किश्त बैंक खाते में आई तो सरपंच ने 20 हजार रूपये और देने की मांग हितग्राही के समक्ष रख दी। मंगलवार को समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष इंदिरा भील के साथ कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे अनुसुचित जाति के हितग्राही दयाराम पिता मंदरूप ने कलेक्टर बालागुरू के को सबूतों के साथ शिकायती पत्र देकर सरपंच बाबूलाल जाटव पर सख्त कर्रवाही करने और 20 हजार रूपये वापस दिलाने की मांग की है। 


ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को कुल एक लाख पैतीस हजार रूपये निर्माण की गति के आधार पर पांच किश्तों में देने का नियम है। इसी एक लाख पैतीस हजार रूपये की राशि में से सरपंच चालीस हजार रूपये की मांग रहा है एैसे मेें हितग्राही अपने कच्चे घर को पक्का केसे बनाएगा। इधर सरंपच ने 20 हजार रूपये नहीं देने पर आगामी आने वाली सभी किश्त बंद कराने की धमकी भी हितग्राही को दे दी है। सरपंच की मांग से हैरान परेशान हितग्राही दयाराम ने सरपंच की करतूत की शिकायत आष्टा विधायक गोपाल इंजिनीयर को भी की है। ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तुलसीराम ने हितग्राही को आवास के लिए भूमि आवटित कराई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: