- एक लाख पैतीस हजार रूपये की राशि में से सरपंच साहब को चाहिए चालीस हजार रूपये
- 25 हजार की पहली किश्त मिलते हीं मांगे और 20 हजार, हितग्राही ने की कलेक्टर से शिकायत, कार्रवाही की मांग
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को कुल एक लाख पैतीस हजार रूपये निर्माण की गति के आधार पर पांच किश्तों में देने का नियम है। इसी एक लाख पैतीस हजार रूपये की राशि में से सरपंच चालीस हजार रूपये की मांग रहा है एैसे मेें हितग्राही अपने कच्चे घर को पक्का केसे बनाएगा। इधर सरंपच ने 20 हजार रूपये नहीं देने पर आगामी आने वाली सभी किश्त बंद कराने की धमकी भी हितग्राही को दे दी है। सरपंच की मांग से हैरान परेशान हितग्राही दयाराम ने सरपंच की करतूत की शिकायत आष्टा विधायक गोपाल इंजिनीयर को भी की है। ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तुलसीराम ने हितग्राही को आवास के लिए भूमि आवटित कराई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें