- गे्रजुएशन सेरेमनी में आईईएस स्कूल के छात्रो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की धमाकेदार प्रस्तुति
आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित ग्राजुएशन सेरेमनी उत्साह से भरा हुआ था, क्योंकि नन्हे स्नातकों ने विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ हुई जिसमें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद मांगा गया। इसके बाद एक जीवंत हिप-हॉप नृत्य ने कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी। दिन का मुख्य आकर्षण ग्रह-थीम वाला एक नाटक था, जिसमें शिक्षा में पढ़ने और लिखने के महत्व पर जोर दिया गया। ग्राजुएशन सेरेमनी में केजी-2 के छात्रो को स्नातक प्रमाण पत्र के साथ ट्रॉफी भी प्रदान किए गई। साथ ही साल भर की गतिविधियो द्वारा छात्रो को मोस्ट चाइल्ड, एथलिट ऑ$फ द ईयर, मोस्ट प्रॉमिसिंग स्टूडेंट ऑ$फ द ईयर, 100त्न अटेंडेंस, मोस्ट कॉंफिडेंट, बेस्ट आल राउंडर आदि अवार्ड से भी नवाजा गया। अंत में प्रोफ (श्रीमति) मनीषा कवाथेकर, डाइरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा उपसतिथ सभी पैरेंट्स का आभार व्यक्त किया गया एवं ग्राजुएशन प्राप्त करने वाले सभी नन्हें मुंहे बच्चो को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें