सीहोर : एसडीएम ने दिए छात्र छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

सीहोर : एसडीएम ने दिए छात्र छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स

  • विद्यार्थी करा सकते हैं निशुल्क कोचिंग के लिए अपना पंजीयन

Sehore-sdm
सीहोर, 20 फरवरी, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों परीक्षा के लिए टिप्स देते हुए कहा कि अपनी तैयारी को सही रूप देने के लिए अपनी एक स्ट्रेटजी होना आवश्यक है और इसके लिए सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा टाइम टेबल बनाएं जिसका आप पालन कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें नियमित करेंट अफेयर्स और मंथली मैगजीन पढ़ना चाहिए। इस दौरान कोचिंग के सहायक संचालक श्री हितिश दुबे, सुश्री नीतू लोधी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि टाउन हॉल स्थित लाइब्रेरी में प्रतिदिन प्रात: 08 बजे से 10 बजे तक आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा द्वारा एमपीपीएससी एवं यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। इस निशुल्क कोचिंग के नवीन बैच के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक विद्यार्थी सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच में लाइब्रेरी में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 6266874684 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: