- सेवानिवृत्त के बाद भी जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका पालन किया जाएगा : उर्मिला जैन
सीहोर। सरकार भी कर्मचारियों को पेंशन देती है। ऐसे में किसी भी सेवानिवृत्त अधिकारी की जिम्मेदारी बन जाती है कि उसने समाज से जो लिया है वह उसे वापस करे। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद को भी सक्षम समझेंगे, ब्लाक जनपद पंचायत सचिव संगठन हमें जो भी जिम्मेदारी देगा उसका पालन किया जाएगा। उक्त विचार शनिवार को शहर के गणेश मंदिर स्थित एक निजी गार्डन में सेवा निवृत्त हो रहे तीन सचिवों ने संकल्प लिया। इस मौके पर सेवा निवृत्त सचिव उर्मिला जैन ने कहा कि आपके द्वारा किया गया समारोह से हम आपके सदैव ऋणी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुदेश राय और जनपद पंचायत सीहोर की सीईओ नमिता बघेल और मध्यप्रदेश पंचायत संगठन ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम मेवाड़ा और उनकी ब्लॉक कार्यकारिणी ने लगातार तीस सालों से सेवा देने वाले सचिव उर्मिला जैन, रमेश भार्गव और शिव नारायण राठौर को विदाई दी।
शनिवार को सेवानिवृत हो रहे पंचायत सचिवों के लिए सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष श्री घनश्याम मेवाड़ा ने की। वहीं इस दौरान पंचायत सचिव को मोमेंटों, शाल, बुके, डायरी, कलम, भागवत गीता पेशकर सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर सेवानिवृत पंचायत सचिव के कार्यकाल को याद करते हुए कार्यों की प्रशंसा की गई। उन्हें सम्मानित करते हुए दीर्घायु की कामना की गई। इस मौके पर सेवा निवृत्त हो रहे सचिवों ने कहा कि एक निश्चित समय में सभी सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति उनकी सेवा का अंतिम पड़ाव है। नौकरी के दौरान सभी पदाधिकारियों व सह कर्मियों से भरपूर मदद मिली, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें