पटना 24 फरवरी (रजनीश के झा)। भारतीय जवान किसान पार्टी ने भाकपा-माले द्वारा 2 मार्च को आयोजित बदलो बिहार महाजुटान में सक्रिय भागीदारी का ऐलान किया है. पार्टी की ओर से राज्य कमिटी सदस्य का. कमलेश शर्मा और पुनीत पाठक ने संगठन के नेताओं से बातचीत की. तदुपरांत उन्होंने महाजुटान में भागीदारी पर सहमति व्यक्त की. संयुक्त बैठक के उपरांत नेशनल एक्स सर्विस मैन कॉर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन और भारतीय जवान किसान पार्टी के राज्य अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और राज्य सचिव सुजीत कुमार ने भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों, युवाओं, कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, महिलाओं, मजदूरों एवं कामगारों से बड़ी संख्या में पटना में जुटने और अपने हक के लिए आवाज उठाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के अत्याचार, जनविरोधी नीतियों, बेरोजगारी, महंगाई, संविदा कर्मियों के शोषण, असंवैधानिक कानूनों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का वक्त आ गया है. मौन अब कोई विकल्प नहीं है. यह महाजुटान सिर्फ एक विरोध नहीं है बल्कि लोगों की सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन है. सरकार को जनहित में कार्य करने के लिए बाध्य करने का अवसर है. भारतीय जवान किसान पार्टी प्रत्येक नागरिक, संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता से इस ऐतिहासिक आंदोलन में शामिल होने और इसे शानदार ढंग से सफल बनाने का आह्वान करती है.
सोमवार, 24 फ़रवरी 2025
पटना : भारतीय जवान किसान पार्टी ने 2 मार्च के महाजुटान में शािमल होने का किया ऐलान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें