सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर कुंभ की तर्ज पर किया इंतजाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर कुंभ की तर्ज पर किया इंतजाम

  • सवा करोड से अधिक रुद्राक्ष होंगे अभिमंत्रित, पंडित प्रदीप मिश्रा ने हजारों सेवादारों की भेंट
  • 27 फरवरी और 1 मार्च को किया जाएगा संगीतमय भजन संध्या का आयोजन

Kubereshwar-dham-kumbh-sehore
सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव मंगलवार से 3 मार्च तक होगा। आयोजन को लेकर विठलेश सेवा समिति और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं में इतना उत्साह है कि दो दिन पहले से ही भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार और रात तक यहां लगे पंडाल और डोम श्रद्धालुओं से भर गए। श्रद्धालुओं ने अभी से बैठने की जगह सुरक्षित कर ली है। मंगलवार तक लाखों श्रद्धालु पहुंच जाएंगे। मंगलवार को पंडाल के पीछे बनी भोजनशाला में हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को नुक्ति, मिक्चर, रोटी, सब्जी, खिचड़ी-चावल के साथ अन्य प्रसादी का वितरण अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया। सात दिवसीय भव्य रुद्राक्ष महोत्सव में आगामी 27 फरवरी और 1 मार्च को प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। विठलेश सेवा समिति, जिला प्रशासन, ग्रामीण और शहरी समाजसेवियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के द्वारा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन-प्रसादी, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था के लिए गुरुदेव की प्रेरणा से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से करीब 2000 हजार से अधिक सेवादार  व्यवस्था के लिए आए है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन के द्वारा तीन हजार से अधिक पुलिस का बल महोत्सव में अपनी सेवा देने के लिए तत्पर है। पुलिस के जवानों के अलावा एक दर्जन से अधिक विभागों के आला अधिकारियों के अलावा कर्मचारियों को कुंभ की तर्ज पर व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां करीब तीन हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे। आसपास के जिलों से भी बल बुलाया है। जवान हर प्वाइंट पर तैनात रहेंगे ताकि कोई अव्यवस्था न हो। कुबेरेश्वर धाम पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इमरजेंसी के लिए आईसीयू भी तैयार किया गया है।


इस महोत्सव की खास बातें-

इस महोत्सव के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई है। इस महोत्सव के लिए 25 एकड़ में विशाल कथा पंडाल बनाया गया भोजन-प्रसादी के लिए 11 एकड़ में विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए बंगाल से विशेष कलाकारों को बुलाया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पार्किंग, बैरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया है, श्रद्धालुओं के लिए 60 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक लाइटिंग की गई है। हाईवे से कथा स्थल तक 40-40 $फीट के एक दर्जन से ज़्यादा रोशनी से सराबोर गेट बनाए गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं: