वाराणसी : सिंधु विकास समिति के नए पदाधिकारियों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

वाराणसी : सिंधु विकास समिति के नए पदाधिकारियों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ

  • शपथ लेने वालों में अध्यक्ष भानु बाधवानी, सचिव पंकज भागचंदानी, कोषाध्यक्ष बादल बत्रा सहित 35 बोर्ड मेम्बर्स शामिल है

Sindhu-vikas-samiti-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। सिंधु विकास समिति के 33वां दायित्व ग्रहण समारोह धूमधाम से संपंन किया गया। रविवार को मडुवाडीह स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में संगठन पदाधिकारियों को अधिष्ठान अधिकारी चंदन रुपानी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने समाज को ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन का भरोसा दिलाया। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष भानु बाधवानी, सचिव पंकज भागचंदानी, कोषाध्यक्ष बादल बत्रा सहित 35 बोर्ड मेम्बर्स शामिल है।


इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह ने संस्था द्वारा देश व समाज हित में किए कार्यो की सराहना की। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर संजय राय ने सिंधी समाज द्वारा युवाओं को समाज सेवा के साथ सभ्यता, संस्कृति में भी अहम् भूमिका निभाने के लिए बधाई दी। मुख्य वक्ता हाईकोर्ट के उदय चंदानी ने कहा कि आज सिंधी समाज का युवा व्यापार के साथ ही हर सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस दौरान वर्षपर्यंत उत्कृष्ट काम करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संस्था का परिचय आलोक तलरेजा ने दिया व कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका संरक्षक राजकुमार वाधवानी, सुरेश वाध्या, मनोज लखमानी, विरेन्द्र केशवानी का रहा। जबकि समारोह का सफलतापूर्वक संचालन राजचांगरानी, दीपक वासवानी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक सागर लालवानी, सतीश लखवानी, सत्येन्द्र मनसानी, अमित चांगरानी, सुनीत रमनानी, नरेश सितलानी, पप्पू माखिजा, दीलिप बिजलानी रहे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुवात ईष्टदेव झूलेलाल साई के चित्र पर माल्यापर्ण कर आरती उतारी गयी। साथ ही गणेश वंदना के बीच सत्र 2024 के अध्यक्ष सोहन डोडवानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सचिव शिव होतवानी व कोषाध्यक्ष कमल मंगलानी ने वर्षपर्यंत किए कार्यो की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: