- शपथ लेने वालों में अध्यक्ष भानु बाधवानी, सचिव पंकज भागचंदानी, कोषाध्यक्ष बादल बत्रा सहित 35 बोर्ड मेम्बर्स शामिल है
इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह ने संस्था द्वारा देश व समाज हित में किए कार्यो की सराहना की। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर संजय राय ने सिंधी समाज द्वारा युवाओं को समाज सेवा के साथ सभ्यता, संस्कृति में भी अहम् भूमिका निभाने के लिए बधाई दी। मुख्य वक्ता हाईकोर्ट के उदय चंदानी ने कहा कि आज सिंधी समाज का युवा व्यापार के साथ ही हर सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस दौरान वर्षपर्यंत उत्कृष्ट काम करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संस्था का परिचय आलोक तलरेजा ने दिया व कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका संरक्षक राजकुमार वाधवानी, सुरेश वाध्या, मनोज लखमानी, विरेन्द्र केशवानी का रहा। जबकि समारोह का सफलतापूर्वक संचालन राजचांगरानी, दीपक वासवानी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक सागर लालवानी, सतीश लखवानी, सत्येन्द्र मनसानी, अमित चांगरानी, सुनीत रमनानी, नरेश सितलानी, पप्पू माखिजा, दीलिप बिजलानी रहे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुवात ईष्टदेव झूलेलाल साई के चित्र पर माल्यापर्ण कर आरती उतारी गयी। साथ ही गणेश वंदना के बीच सत्र 2024 के अध्यक्ष सोहन डोडवानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सचिव शिव होतवानी व कोषाध्यक्ष कमल मंगलानी ने वर्षपर्यंत किए कार्यो की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें