मधुबनी : झंझारपुर ने स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

मधुबनी : झंझारपुर ने स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा किया

Madhubani-cricket
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में झंझारपुर अनुमण्डल की टीम ने मधुबनी टाउन टीम को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलाही कलुआही के मैदान में रबिवार को खेले गए फाइनल मैच में झंझारपुर अनुमण्डल की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया l मधुबनी टाउन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l नौशाद ने 14 रन, राधे कृष्णा ने 10 रन, आयुष राज ने 13 रन, कप्तान आयुष आनन्द ने शानदार अर्द्धशतक 67 रन और रवि कुमार ने 15 रन बनाया । झंझारपुर अनुमण्डल टीम के गेंदबाज अंकित झा ने 3 विकेट, आदित्य राज व केशव कुमार ने 2-2 विकेट, दिनेश और नीतीश झा ने 1-1 विकेट लिया।


जबाब में बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर अनुमण्डल की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया l आदित्य सिंह ने 53 रन, नीतीश झा ने 16 रन, अतुल प्रकाश ने 16 रन, सुभाष ने नावाद 13 रन और आदित्य राज ने नावाद 1 रन बनाया। मधुबनी टाउन टीम के गेंदबाज कप्तान आयुष आनन्द ने 2 विकेट, राधे कृष्णा व विकास आनन्द ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार केशव कुमार को पूर्व खिलाड़ी मुराद खान के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया l सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज, सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज व मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार मधुबनी टाउन टीम के कप्तान आयुष आनन्द को टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सुभाष झा के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।     


विजेता झंझारपुर अनुमण्डल की टीम व उप विजेता मधुबनी टाउन की टीम को मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व डी जी पी संजय कुमार झा, मेयर अरुण राय, उप मेयर अमानुल्ल्हा खान, पालिका विनायक के चेयरमेन डॉ बी झा मृणाल, कोंग्रेश के पूर्व जिला अध्यक्ष शीत लाम्बर झा,  डॉ अनीता झा, बी सी सी आई कोच मनीष ओझा, टूर्नामेंट अध्यक्ष सुभाष झा , वार्ड पार्षद मनीष सिंह, वार्ड पार्षद जमील अंसारी के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर अमरेन्द्र पाण्डेय व प्रफुल्ल कर्ण, स्कोरर मुकेश कुमार, कॉमनटेटर नौशाद थे। मौके पर मुख्य अतिथि  पूर्व डी जी पी संजय कुमार झा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों सहित टूर्नामेंट कमिटी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।  मौके पर डॉ अनीता झा, अध्यक्ष सुभाष झा, पूर्व चेयरमेन ओंकार नाथ झा, उपाध्यक्ष मिहिर चन्द्र झा, मुराद खान, संतोष झा, संजीब कुमार सिंह, विजय कुमार भोला, राजेश झा, अरुण कुमार, विजय कुमार,अमर कांत, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार सोनू, राहुल कुमार, ललित झा, मुखिया अजय कुमार झा, ओम शुभांगम पुष्पक सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: