- ट्रंप की अमेरिकी सरकार भारत को अपमानित कर रही है : धीरेंद्र
- स्कीम वर्कर्स–आशा,रसोइया,आंगनबाड़ी और सफाईकर्मियों के सम्मानजनक मासिक मानदेय का सवाल गूंजेगा : ध्रुव

मधुबनी (रजनीश के झा) । पटना के गांधीमैदान में 2मार्च को आयोजित महाजुटान की तैयारी की समीक्षा के लिए आज भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक माले नगर,लहरियागंज में हुई। जिले के सभी प्रखंड से लोग महा जुटान में बड़ी संख्या में भाग लेंगे।स्कीम वर्कर्स– विद्यालय रसोइया,आशा,आंगनबाड़ी,सफाई कर्मी के साथ साथ आउटसोर्सिंग के विद्युत बल,नाइट गार्ड, ग्रामीण चिकित्सक आदि भाग लेंगे।जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि भूमिहीन गरीब वास आवास नारे के साथ हजारों के साथ जायेंगे। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा की नीतीश सरकार जन सरोकार से कट गई है।भ्रष्ट अधिकारियों का राज है।जनता के विभिन्न तबकों के सवालों और आंदोलनों को सरकार कुचल रही है। जन मुद्दे और जनांदोलन के महा जुटान से बदलो बिहार–बदलो सरकार का नारा बुलंद होगा। उन्होंने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है।अमेरिका की ट्रंप सरकार भारत को अपमानित कर रही है और देश पर असम्मानजनक शर्ते थोप रही है।आगे उन्होंने कहा कि एडवोकेट संशोधन बिल तानाशाही सरकार का वकीलों और न्याय व्यवस्था पर हमला है।वकीलों के देशव्यापी विरोध के साथ हम हैं।2मार्च के महा जुटान में वकीलों को बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए! बैठक को जिला कमिटी सदस्य मयंक कुमार यादव, उत्तीम पासवान, लक्ष्मण राय, भूषण सिंह,बिशंम्भर कामत,योगनाथ मंडल, विजय कुमार दास, मदन चंद्र झा,कामेश्वर राम,शांति सहनी,महाकांत यादव वगैरह ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें