- पचामा के बेखौफ दबंगों ने काट दिए सैकड़ों हरे भरे पेड पौधे, उखाड़ दिया जिंदा हेन्डपंप,दलित के घर लगाया कब्जे का बोर्ड
- प्रशासन पचामा गांव में कर रहा है कोई बड़ी घटना का इंतजार, दलित वृद्ध महिला ने की दो माह में कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, एसपी, सीएसपी, टीआई सबको दस्तावेज देकर शिकायत,नतीजा सिफर
डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत के निर्देश पर बुधवार को गंाव पहुंचे नायब तहसीलदार अर्पित पंवार और पटवारी प्रीति शर्मा ने आश्चार्य जनक रूप से दबंगों का ही साथ दिया और पीडि़ता अयोध्या बाई पर आधा मकान मुकेश चौहान और जसपाल चौहान को देने का दबाव डाला यही नही अयोध्या बाई के मना करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी। आखिर अब दलित वृद्धा अयोध्या बाई न्याय कहा किस से मांगे। दलित अयोध्या बाई का कहना है की सरपंच भी दबंगों का साथ दे रहे है जबकी उन्हे मालूम है की मेरा भाई नन्नूलाल मूलरूप से पचामा का ही निवासी है और मकान भी वर्षो पूराना है। ग्राम पंचायत पचामा के सचिव द्वारा दस्तावेजों में फर्जीबाड़ा कर पुस्तैनी मकान अपने नाम कर लिया है हमें मारपीटकर घर से भगा दिया है यह रसूखदार दबंग लोग हमें जान से मारने की धमकी दे रहे है गांव में रहने नहीं देने की बात कहा रहे है। अपने बेटे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची ग्राम पचामा निवासी पीडि़ता अयोध्या बाई ने बताया की मेरे भाई नन्नूलाल की मृत्यु बीेते दिनों हो गई है जिस के बाद से ही मुकेश चौहान और जसपाल चौहान मेरे भाई के मकान पर कब्जा करने के लिए डरा धमका रहे है। उन्होने 10 से अधिक लोगों के साथ घर पर हमला कर दिया था। मेरे साथ धक्का मुक्की की मेरे छोटे बेटे से मारपीट कर गाली गलोच की और जान से मारने गांव से भगाने की धमकी रोज देते रहे है। जबकी मकान के सारे दस्तावेज हमारे पास मौजूद है। जसपाल चौहान ग्राम पंचायत सचिव है इसके द्वारा पटटे का अल्टी पल्टी कर दिया है यह पर मकान बना हुआ है वह पर इनका नाम आ रहा है और जहा मकान नहीं बना है वह नन्नूलाल का नाम आ रहा है। इसकी उचित जांच कराई जाये और सुरक्षा प्रदान की जाए। उल्लेखनीय हैे की इस से पहले भी पीडि़ता के द्वारा तहसील कार्यालय परिसर में परिजनों के साथ धरना देकर और नगर पुलिस अधीक्षक और तहसीलदार को आवेदन दे चुकी है। पीडि़ता के द्वारा लगातार निष्पक्ष जांच और सही न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें