मधुबनी : धकजरी में भाकपा माले की बैठक, नौजवानों ने पार्टी की ली सदस्यता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

मधुबनी : धकजरी में भाकपा माले की बैठक, नौजवानों ने पार्टी की ली सदस्यता

  • मौके पर भाकपा माले के मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा, जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, एमएलसी शशि यादव, मदनचंद्र झा, श्याम पंडित, मयंक सहित कई नेता मौजूद थे।

Cpi-ml-madhubani
धकजरी/मधुबनी(रजनीश के झा)। भाकपा माले मधुबनी जिला में लाल झंडा आंदोलन को एकबार फिर ऊंचाई देने को लेकर दृढ़ संकल्पित है। भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने उपरोक्त बातें कहते हुए कहा कि कामरेड राजकुमार पूर्वे,भोगेंद्र झा, तेजनारायण झा,बैजनाथ यादव,संतु महतो की ऐतिहासिक धरती एकबार फिर खड़ा होगा।उन्होंने कहा कि सम्मानित दिवंगत पहली पीढ़ी के कम्युनिस्ट नेता राजेंद्र ठाकुर के पौत्र अजीत कुमार ठाकुर सहित अन्य साथियों का भाकपा माले में शामिल होना एक महत्वपूर्ण कड़ी है।बेनीपट्टी,हरलाखी,बिस्फी,खजौली और लौकही फिर से खड़ा होगा।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव गांव दलित गरीबों के गांव टोलों पर बैठक हो।नीचे स्तर पर स्थानीय संघर्ष तेज हो।भ्रष्ट और तानाशाह जनविरोधी प्रशासन के खिलाफ संघर्ष तेज करें। आगे उन्होंने कहा कि  2मार्च के पटना में आयोजित महा जुटान को सफल बनाएं।


जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि गरीब बसाओ आंदोलन पूरे जिला में तेज करना है और भाजपा जेडीयू को भगाना है।एमएलसी शशि यादव ने कहा कि मोदी नीतीश राज में बड़ा मजदूरी घोटाला चल रहा है।कामकाजी महिलाओं के साथ साथ युवाओं से विभिन्न विभागों में काम लिया जा रहा लेकिन उन्हें जीने लायक मानदेय नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट आंदोलन की मजबूती के लिए महिलाओं को आगे लाना जरूरी है। भाकपा माले की सदस्यता लेने वाले अजीत कुमार ठाकुर ने कहा कि यही आग मैं ढूंढ रहा था।मैं बहुत दिनों से माले में जुड़ने के बारे में सोच रहा था क्योंकि मुझे लगता है कि सिद्धांत और व्यवहार के मोर्चे पर वामपंथी आंदोलन का सही केंद्र अब माले ही है।उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से पार्टी को आगे बढ़ाएंगे! बैठक को माले नेता मयंक कुमार,बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित,  हरलाखी प्रखंड माले सचिव मदन चंद्र झा ,आलोक भारती वगैरह ने भी संबोधित किया. मौके पर अजित कुमार ठाकुर के साथ साथ सुनील ठाकुर, संजू झा, राम शरण राम, मोहम्मद नुरहसन,चलितर पासवान, मोहम्मद अनवर, बिरजू झा,चंदेश्वर पासवान को भाकपा(माले) में शामिल होने पर पार्टी पोलिटब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कामरेड धीरेंद्र झा ने लाल झंडा थमाकर शपथ दिलाया. यह कार्यक्रम कल देर शाम धकजरी में आयोजित किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: