मधुबनी : अंतर जिला यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का भव्य शुभारंभ। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

मधुबनी : अंतर जिला यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का भव्य शुभारंभ।

Inter-district-youth-exchange-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र मधुबनी द्वारा आयोजित *"अंतर जिला यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम"* का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार, समाजसेवी शंभूनाथ ठाकुर, कुंदन सिंह ,ललित कुमार झा , आदित्य चौधरी  ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। अतिथियों का स्वागत पाग, दुपट्टा,पौधा देकर किया गया।जिला युवा अधिकारी  मनीष कुमार ने गया से आए सभी 27 प्रतिभागियों  का स्वागत  किया। इस  पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान  इंटरेक्टिव सेशंस,क्षेत्र भ्रमण, कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम आदि का आयोजन किया जाएगा | जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है भारतीय संस्कृति का प्रहरी हैं युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी शंभूनाथ ठाकुर ने कहा कि युवाओं के मिथिला की संस्कृति को अध्ययन की आवश्यकता है जैसे संस्कृति पान मखान मछली मिथिला पेंटिंग आदि विषयों पर अपने विचार रखें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता कुन्दन सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारधाराओं पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिकाओं को अग्रसर करें युवा कल का नहीं आज का भविष्य है। कार्यक्रम के सफल संचालन में सूरज कुमार मंडल, मनीष कुमार , साजन कुमार,लक्ष्मण जी आदि का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: