
बेनीपट्टी/मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेनीपट्टी द्वारा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विशाल धरना एवं सभा अंचल मंत्री आनंद कुमार झा के अध्यक्षता में हुई। उससे पहले हजारों की संख्या में सीपीआई कार्यकर्ता बेनीपट्टी के शहीद भगत सिंह पुस्तकालय से एक प्रतिरोध मार्च पुलिस दमन , प्रशासनिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाला गया जो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में तब्दील होते हुए एक धरना एवं सभा में तब्दील हो गया । प्रतिरोध मार्च एवं धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह गोरिया , जिला मंत्री मिथिलेश झा , बिहार महिला समाज के महासचिव राज श्री किरण, राज्य परिषद सदस्य राजेश कुमार पांडेय , बालकृष्ण मंडल , लक्ष्मण चौधरी , जिला सचिवमंडल सदस्य मनोज मिश्रा, जिला कार्यकारिणी सदस्य अशेश्वर यादव, राजेश कुमार पांडेय, हरलाखी अंचल के नेतृत्व बलराम यादव , गिरिंद्र राय , जामुन शुक्ला , मधवापुर अंचल नेतृत्व अजय कुमार वर्मा, अतिबुल रहमान, भोगी पासवान , बिस्फी अंचल नेतृत्व महेश यादव , उदय भूषण महाराज , बेनीपट्टी अंचल नेतृत्व तिरपित पासवान, संतोष झा , विनय चंद्र झा , रामाशीष यादव, जयनारायण मंडल, नौजवान संघ के जिला संयोजक संदीप कुमार मिश्रा राहुल , सहित अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों के सीपीआई के कार्यकर्ताओं का जोश आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
धरणाथियों को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा बेनीपट्टी सहित सम्पूर्ण बिहार में पुलिस दमन एवं प्रशासनिक अराजकता से आमलोग परेशान है । बिहार सरकार के पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है । उन्होंने कहा सीपीआई अपने आंदोलन एवं संघर्ष के बदौलत पदाधिकारियों के ऐसे कार्रवाई का मुखर करेंगें । आगामी 20 मार्च 2025 को बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर जनसवालों को लेकर सीपीआई एवं सीपीएम संयुक्त रूप से आंदोलन करेंगें । राजश्रीकरण ने कहा महिला आरक्षण को लेकर 25 मार्च विधान सभा का घेराव बिहार महिला समाज के द्वारा किया जायेगा जिसमें मधुबनी से 5000 महिलाओं को भाग लेने का आह्वान किया गया है । वक्ताओं ने कहा मधुबनी सीपीआई के मजबूत आधार एवम आंदोलन की धरती है । बेनीपट्टी में प्रशासनिक मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने , कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने , अनुमंडल के विभिन्न अंचलों में जमा बासविहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने के आदेवन की जांच करनेब, कटैया निवासी मो फिरोज को न्याय दिलाने , अनुमंडल परिसर में शौचालय का निर्माण करने , अरेड़ सहित बेनीपट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में लघु सिंचाई नहर का जीर्णोधार करने, बेनीपट्टी मुख्य सरक के दोनों किनारे नाला का निर्माण करने , बीपीएससी परीक्षा रद्द करने सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों के साथ ई मांग पत्र पार्टी नेतृत्व के एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा अनुमंडल कार्यकारी पदाधिकारी सौंपा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें