पटना (रजनीश के झा)। जनता दल (यूनाइटेड) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पूर्वी चंपारण के महासचिव आलीशान शमीम हाशमी के अथक प्रयासों और उनके द्वारा बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्य एवं जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान से किए गए आग्रह के परिणामस्वरूप, बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अंतर्गत उर्दू निदेशालय द्वारा द्वितीय राजभाषा उर्दू के कार्यान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण आदेश पारित किया गया है। इस आदेश के तहत, उर्दू भाषा को सरकारी कार्यालयों में प्रभावी रूप से लागू करने, नईमिश्रित सभागार भवन में साइनेज लगाने और उर्दू भाषा से संबंधित अन्य आवश्यक पहलुओं को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। आलीशान शमीम हाशमी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह बिहार में उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और सरकारी कामकाज में इसकी सुलभता के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने माननीय आफाक अहमद खान का विशेष आभार व्यक्त किया, जिनकी पहल और समर्थन से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। यह आदेश उर्दू भाषी जनता की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। जनता दल (यूनाइटेड) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इस पहल के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी उर्दू भाषा के संवर्धन के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
पटना : द्वितीय राजभाषा उर्दू के कार्यान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण आदेश पारित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें