दिल्ली : प्रभात रंजन की पुस्तक हिंदी मीडियम टाइट का लोकार्पण एवं परिचर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

दिल्ली : प्रभात रंजन की पुस्तक हिंदी मीडियम टाइट का लोकार्पण एवं परिचर्चा

Rabhat-ranjan-book-inaugration
दिल्ली (रजनीश के झा)। विश्व पुस्तक मेले में प्रसिद्ध लेखक प्रभात रंजन की नई पुस्तक हिंदी मीडियम टाइट का लोकार्पण एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। राजपाल संज़ के स्टाल पर हुए आयोजन में इस अवसर पर प्रभात रंजन ने पुस्तक की रचना प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषी लोगों को समाज में हीन दृष्टि से देखा जाता है, और यह पुस्तक हिंदी की यात्रा को समझाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि पुस्तक में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा, "यह किताब मठाधीशों के खिलाफ एक आवाज़ है और हमें अपने गांव, अपनी जड़ों से जोड़ती है। इसमें मेरे गांव की सौंधी खुशबू है और यह हमें हमारी पुरानी साहित्यिक परंपरा से रूबरू कराती है।" कार्यक्रम में मौजूद एम.ए. के छात्र मुशर्रफ परवेज ने कहा कि यह पुस्तक हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की वास्तविकता को सामने लाती है। वहीं, एम.ए. के ही छात्र लक्की कुमार मिश्रा ने कहा, "इस पुस्तक की जड़ें हमारे अनुभवों से जुड़ी हैं। प्रभात रंजन जिस संघर्ष से गुजरे हैं, वही संघर्ष हम जैसे तमाम हिंदी भाषी विद्यार्थियों का भी है। इस पुस्तक में हिंदी मीडियम टाइप से हिंदी मीडियम टाइट तक का सफर दिखाया गया है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस पुस्तक की भाषा बेहद सहज और किस्सागोई शैली में लिखी गई है, जिससे पाठक आसानी से जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने भी पुस्तक को हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की समस्याओं को उजागर करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया।

कोई टिप्पणी नहीं: