- मुस्लिमों ने बुजुर्गो के लिए मांगी दुआऐं, रोजा रखा दिवांगत परिजनों को किया याद

सीहोर। मुस्लिमों के द्वारा शब ए बारात के मौके पर गुरूवार की रात कब्रिस्तानों में अपने बुजुर्गो की कब्रो पर जाकर जन्नत के लिए दुआऐं की गई तो इधर पहली बार ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के द्वारा हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह को मोमबत्तियों से रोशन किया गया। खास बात यह रही की मुस्लिमों के साथ हिन्दुओं ने भी मजारों पर पहुंचकर शब ए बारात का ऐहतराम किया। दरगाह शरीफ पर लोबान अगरबत्ती किया गया और लोगों को हल्बे का प्रसाद बांटा गया। हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी जिलाध्यक्ष रिजवान पठान और महामंत्री पसमांदा मुस्लिम महासभा प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान सहित हाजी हमीद के द्वारा फातीह कुरान पाक पढ़ी गई। जनाब नौशाद खान ने बताया की पहली मर्तबा हजरत दुल्हाबादशाह बाबा की दरगाह को शब ए बारात पर रोशन किया गया है अधिकतर मुस्लिम समाजजन कब्रिस्तानों में अपने अल्लहा को प्यारे हुए बुजुर्गो की याद में विघुत झालरें लगाते है जिराग जलाते है और मरहूम लोगों को जन्नत देने की दुआऐं करते है। दरगाह परिसर में एक हजार मोमबत्तियां लगाई गई है। शहर के कस्बा और गंज स्थित कब्रिस्तानों में देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें