नवादा : सवर्ण समाज के दशा और दिशा पर विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

नवादा : सवर्ण समाज के दशा और दिशा पर विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर संपन्न

Sawarn-samaj-nawada
नवादा, (आलोक कुमार). बिहार में चुनाव होने वाला है.अभी से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति तैयार करना शुरू हो गया है.यहां पर सवर्ण समाज के दशा और दिशा पर विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर आयोजित किया गया.इसमें स्पष्ट संकेत उभरा कि अगर किसी दल ने हमें टिकट नहीं दिया तो हम जनता से ही टिकट लेंगे. हमारे लिए सबसे प्रधान कोई पार्टी नहीं,बल्कि आम जनता ही हैं.शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से नवादा  में एक यूनिवर्सिटी खुलने जा रहा है. साथ ही सवर्ण समाज के लिए एक अपना भवन का निर्माण करना आज वक्त की पुकार है. सवर्ण समाज के दशा और दिशा पर विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर का शुभारम्भ अतौआ गांव के मनोज भारती ने मंगल गान से हुआ. सहारा समाचार पत्र नवादा के ब्यूरो डॉ साकेत बिहारी ने कहा कि जब हम एकजुट रहते थे तो हमारे समाज के लोग ही जन प्रतिनिधि बनते थे.लेकिन आज आपस में हम लोग एकजुट नहीं है. आपसी फुट के कारण हमारा लूट हो रहा है. हमारे समाज का विरोधी हमारे ही समाज के लोग हैं.अगर आज भी हम लोग एकजुट हो जाते हैं तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो हमारे विकास  को रोक दें. प्रो कृष्ण कुमार प्रभाकर ने अपने वक्तव्य में साफ साफ कहा कि हमारे समाज का एक नौजवान  जो राजनीति के जंगे मैदान में कमर कसके उतरा है. हम इनके ईमानदार और साहसी कदम का हृदयतल से स्वागत करते हैं. ओहारी गांव के तपेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे समाज के पिछड़ेपन का मूल कारण है कि हमारा दिशा ही बदल जाने के चलते आज हमारे समाज की दशा बिगड़ी हुई है.सवर्ण समाज को जागने की जरूरत है. अगर हम जग जाते हैं तो हमारा विकास दिन दुगनी रात चौगुनी होगी. अपने समाज के साथ अन्य समाज को गोलबंद करने की सख्त आवश्यकता मौजूदा वक्त की मांग है.

    

चन्दन कुमार गोनावां ने कहा कि मैं सवर्ण समाज के सम्मेलन से प्रभावित होकर सवर्ण समाज के सामाजिक,आर्थिक , सांस्कृतिक और राजनीतिक उत्थान के लिए सतत प्रयत्नशील हूं और रहूंगा. अनुज बाबू को विधान सभा पहुंचाने के लिए हम तमाम युवा पीढ़ी ऐड़ी-चोटी एक कर देंगे. गौरी शंकर सिंह पूर्व प्रमुख ने कहा कि मसौढा गांव अनुज बाबू को साथ देने में हमेशा एक पैर पर खड़ा रहेगा. पूर्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुरम्भा निवासी राम नरेश सिंह ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रो अनुज सिंह नीजि स्वार्थ या रूपये कमाने के लिए चुनाव नहीं लड़ने जा रहे है, बल्कि राजनीति में नया बदलाव लाना ही इनका मुख्य उदेश्य है. इसीलिए एक मौका जिन्हें जरूर देना चाहिए.अगर अपने किये गए वादे पर खरा नहीं उतरेंगे तो अगले बार इन्हें खुद जनता नकार देगी. इन वक्ताओं के अलावे संजीव कुमार काजीचक,प्रो बलराम सिंह पसई, प्रो  वीरेंद्र कुमार कोशला,श्री कान्त सिंह पूर्व प्राचार्य नारदीगंज,सुरेश प्रसाद सिंह विक्कु,महेंद्र प्रसाद सिंह न्यू अ एरिया, रवीन्द्र सिंह पूर्व मुखिया रामे, राम चरित्र सिंह पछियाडीह, युगल किशोर सिंह नथनपुरा,अनुज प्रसाद सिंह जनपुरा,गोरेलाल सिंह समाय, सुनील सिंह हड़िया, नरेंद्र कुमार सिंह दिरी,विजय प्रसाद सिंह सोनसा,चन्द्र शेखर सिंह नेया,सुविन सिंह शहजपुरा,नरेश सिंह न्यू एरिया, प्रवीण कुमार नरदीडीह,बिट्टू कुमार समाय,रामसागर सिंह मियांविगहा, राकेश कुमार गोनी आदि थे. सबो ने एक स्वर से डॉ अनुज सिंह का गर्म- जोशी भरा समर्थन सह अभिनन्दन किया. सबों ने यह भी कहा कि हम सभी अभी से ही अपने गांव व नगर के चौक-चौराहे ,हर मोड़ व दलान पर इसकी चर्चा जोर-शोर से प्रारम्भ कर देंगे. जो लोग यहां किसी कारण बस नहीं पहुंच पाये उनके नजदीक भी यह संदेश पहुंचाने में पीछे नहीं रहेंगे.

    

विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर में का प्रारम्भ बिहार केसरी व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह के तैल चित्र के समीप उपस्थित सवर्ण समाज के बुजुर्गों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ श्री कृष्ण सिंह अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों से चहुँओर गुंजायमान हो उठा. यह विचार गोष्टी सह चिंतन शिविर शत प्रतिशत सफल रहा. लोगों की उपस्थिति भी काफी उत्साहवर्धक रहा. इन्होंने कहा कि हरेक समाज व सम्प्रदाय का अपेक्षाकृत आशीर्वाद, श्रद्धा,सहयोग और सहानुभूति हमें मिल रहा है. डॉ अनुज सिंह ने अंत में कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कहा था कि आप हमें खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा. इसी तरह मैं आपसे वादा करते हुए कहता हूँ कि आप सब हमें साथ,सहयोग और आशीर्वाद दें, मैं आपको एक नए राजनीति की शुरुआत के साथ नये शिक्षित व विकसित नवादा दूंगा.कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा आशीर्वचन के साथ इसके आयोजक डॉ अनुज सिंह ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं: