- सुनील दर्शन और नदीम ( ऑफ नदीम श्रवण ) की सफल जोड़ी एक बार फ़िल्म "अंदाज 2" से करेंगी वापसी
टीज़र लॉन्च के बारे में बात करते हुए सुनील दर्शन ने कहा, " टीज़र को जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह बहुत ही शानदार है। अंदाज मेरे लिए खास फिल्म थी और अंदाज 2 के साथ हम वही मैजिक फिर से क्रीऐट करने के साथ ही दर्शकों को कुछ नया और रोमांचक देने की भी कोशिश कर रहे हैं। " टीज़र ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह जागा दिया है, और फिल्म का इंतज़ार और भी बढ़ गया है। इसका म्यूजिक शानदार विजुअल्स और रोमांस का नया अंदाज, अंदाज 2 को एक मस्ट वाच फ़िल्म बनाता हैं। फिल्म का म्यूजिक नदीम (नदीम-श्रवण की जोड़ी ) ने कम्पोज किया है, जो पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुका है। समीर के बोल, गानों को और भी खास बनाते हैं, जिन्हे अमित मिश्रा, पलक मुच्छल, नीरज श्रीधर, मोहम्मद इरफान, शान, जावेद आली, असेस कौर और शादाब फारदी ने गया है। फिल्म के डांस सीक्वन्स कोरिओग्राफ किया है राजू खान ने जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। श्री कृष्णा इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित अंदाज 2 के निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन हैं। फ़िल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी ।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें