एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के बालिका वर्ग 21 से 25 मे प्रथम स्थान मौली द्वितीय स्थान आशिका और 26 से 30 मे आरुषि सूर्यवंशी प्रथम और देवांशी परिहार द्वितीय रूही राज एवं गाऊँ बडगुजर 31से 35 किलोग्राम मे प्रथम पायल बागबां द्वितीय राखी परमार तृतीय मे राधिका मालवीय वनशिका पठारिया, 41 से 45 किलोग्राम में प्रथम एंजल द्वितीय निकिता जायसवाल दिशा परमार तृतीय रहीं, 46 से 50 किलोग्राम मे सुहानी सिसोदिया प्रथम आकांक्षा शाक्य द्वितीय 51 से 55 मे कीर्ति वर्मा प्रथम और प्रियांशी वर्मा द्वितीय रहीं और ओपन वर्ग मे साधना परमार प्रथम स्वाति सिंह द्वितीय रहीं बालक वर्ग मे 16 से 20 आरुष गौर प्रथम जयेश कुशवाह द्वितीय निश्चय सिंह तृतीय रहे 21 से 25 मे अनुराग मेवाड़ प्रथम मयूर द्वितीय मृदुल सिंह तृतीय 26 से 30 देवाश वर्मा प्रथम रुद्र परमार द्वितीय उजेर खान और अवनीश तृतीय रहे 31 से 35 मे सौरभ प्रथम आयुष सिंह द्वितीय मानव राठौर तृतीय रहे 36 से 40 रजत श्रेष्ठ प्रथम श्रेष्ठ चौधरी, द्वितीय अयमान तृतीय रहे 41 ह्यद्ग 45 वर्ग मे वेदांत मारण प्रथम योगेश कोटिया द्वितीय ध्रुव इटावदिया तृतीय रहे 46 से 50 द्मद्द मे अयमान सिद्दीकी प्रथम राघव राय द्वितीय रहे 51 से 55 द्मद्द मे दृश्यम यादव प्रथम अथर्व त्यागी द्वितीय रहे 61 से 65 किलोग्राम में अक्षत श्रोत्रिय प्रथम रहे ओपन मे रोहित कैथवास विजेता रहे।
सीहोर। शहर के इंदौर नाके स्थित बजरंग कालोनी में मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी अखिलेश राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहाकि कराटे एक मार्शल आर्ट है जो शारीरिक $िफटनेस और अनुशासन सिखाता है। इससे आपकी ताकत, चपलता, और धीरज बढ़ती है. कराटे सीखने से आपको आत्मविश्वास मिलता है और आप असुरक्षित स्थिति में खुद को बचा सकते हैं। उन्होंने पुरस्कार वितरण भी किया। समापन अवसर पर एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर, मनोज दीक्षित मामा और त्र्यंबक ठाकुर आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें