- फर्जी मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारियों की गतिविधियां है संदिग्ध, ज्ञापन सौपकर सीहोर कलेक्टर से की अविलम्ब जांच की मांग
मुस्लिम समाज में है नाराजगी
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद दानिश खान ने बताया की पिछले 24 वर्षो से मुस्लिम त्यौहार कमेटी के नाम पर आम लोगों और सरकार को गुमराह किया जा रहा है। इस फर्जी मुस्लिम त्यौहार कमेटी का खुलासा होने के बाद सम्पूर्ण देश एवं मुस्लिम समाज में नाराजगी व्यक्त की है। समाज के बुद्धि जीवियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,पुलिस कमिश्नर से जांच कराने की मांग की है। उन्होने कहा की तथाकथित संस्था कि कार्यशैली एवं वर्तमान पदाधिकारियों की सीहोर जिले में नियुक्ति कार्यशैली संदिग्ध होकर गैर कानूनी है।
आरएनआइ नम्बर से चल रही है कमेटी
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी ने कहा की वर्तमान में इस फर्जी संस्था के लेटर हेड पर लिखा रजिस्ट्रेशन क्रमांक 16071-2000 है यह किस संस्था का और किस विभाग का है ऑनलाईन सर्ज करने पर यह किसी पत्रिका का आरएनआइनम्बर है वह भी विभाग के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसी नम्बर से अवैधानिक रूप से मुस्लिम त्यौहार कमेटी संचालित की जा रही है। सवाल उठता है की इस संस्था का बैंक अकाउंट किस किस बैंक में है और किस आधार पर खोला गया है।
करा रहे है एफआइआर दर्ज
तथाकथित संस्था के पदाधिकारी की नियुक्तियां किस रजिस्ट्रेशन व नियमावली के अंतर्गत की जा रही थी और इस क्या उदेश्य था। तथाकथित संस्था कब से वजूद में आई और वर्तमान में इस का आधार शासन स्तर पर क्या है। जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती है इस फर्जी संस्था के सभी बैंक एकाउंट सीज किए जाए और तत्काल समस्त कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक लगाई जाए एवं संदिग्ध संस्था और उनके स्वयंभू अधिकारियो की जाल साजी से जनता को बचाए जाने की मांग हमारे द्वारा की गई है। संपूर्ण मध्य प्रदेश के जिलो के कलेक्टरों को शिकायतें दर्ज कराई जा रही है और थानों में एफआइआर दर्ज कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें