सीहोर : त्यौहार के लिए बनाई समिति में नहीं होना चाहिए राजनीति : राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

सीहोर : त्यौहार के लिए बनाई समिति में नहीं होना चाहिए राजनीति : राय

  • ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी का हुआ कार्यक्रम

Sehore-bjp
सीहोर। त्यौहारों के लिए बनाई समिति में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होना चाहिए क्योकी हमारे सभी त्यौहार हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक है। देश के बंटवारे के पहले सभी मिलजुल कर दिपावली ईद मनाते थे पता नही चलता था की साल कब गुजर गया। पाकिस्तान बनने और सोशल मीडिया आने के बाद परिस्थितियां बदल गई है एैसे हलातों में भी ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ तैयार मनाते हुए अपना विस्तार कर रही है यह प्रशंसा की बात है उक्त बात गुरूवार को विधायक कार्यालय में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कहीं। कार्यक्रम को विशेष अतिथि ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी संयोजक शमशुल हसन, चेयरमैन दानिश खान प्रदेश अध्यक्ष तनवीर कुरैशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी नौशाद खान को ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवागत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा की समस्त समाजों और धर्मो को जोड़ कर धर्मनिरपेक्ष रहकर एवं समाज में शोषित वंचित लोगों मैं सक्रिय भूमिका निभाते हुए भारतीय संविधान के दायरे में रहते हुए कार्य करेंगे और त्योहारों के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी करते रहेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के द्वारा नौशाद खान को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय और ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के पदाधिकारी शेख इस्माइल खान, संरक्षक असद पठान, प्रदेश मीडिया अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान, प्रदेश सचिव अदनान हसन, मोहम्मद शारिक़ का फूल मालाओं से रिजवान पठान, अजहर बाबा, हमीद हाजी, डॉ इम्तियाज अली, अमजद लाला, जहीर, अरशद खान, मोहम्मद जहीर खान आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: