- सरकारी नियंत्रण से मंदिरों की मुक्ति और सामाजिक समरसता देश के लिए आवश्यक : परांडे
- अयोध्या में अतिथि गृह निर्माण के लिए राय परिवार ने दिया 21 लाख रुपए का सहयोग
गोष्ठी का शुभारंभ श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित माल्यार्पण कर किया। केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा की हिन्दू समाज के सम्मुख चुनौतियाँ है, इन चुनोतियों से हिन्दू समाज को ही निपटना है संकट से टकराने और आवश्यकताओं को पूरा करने में समाज का सक्रिय योगदान आवश्यक है उन्होने कुटुंब पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। देश की एकता समसरता अखंडता के लिए नागरिकों के कर्तव्यों को उन्होने बताया। सामाजिक समरसता को लेकर कहा की एैसा नहीं करना चाहिए की हिन्दू हिन्दू से ही दूर हो जाए हमें सब को साथ लेकर चलना है। बांग्लादेश में हिन्दू पर हो रहे अत्याचार को लेकर परांडे ने कहा की कटोगे तो बटोगें बांग्लादेश इसी कटने का परिणाम है। हिन्दू आलस में है सरकार के भरोशे है इस लिए हमारे रोजगार कोई और छीन रहा है जिस कारण हिंदूओं के लिये रोजगार नही बचा है। भारत में हिन्दू समाज कि सजगता ही देश को बंटने से बचा सकती है। मंदिरों के सरकारी नियंत्रण से मुक्ति हिन्दूओं के लिए जरूरी है तब ही हिन्दू समृद्ध होगा। प्रबुद्ध जन गोष्ठी विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा अखिलेश राय विधायक सुदेश राय श्रीमति अरूणा राय सहित अन्य परिजनों का गमछा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत अध्यक्ष किशनलाल शर्मा, प्रांत मंत्री राजेश जैन क्षेत्रीय संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह पंवार, प्रांत संगठन मंत्री सुनील शर्मा एवं शहर के समाजसेवी, उद्योगपति, व्यापारी, अभिभाषक, चिकित्सक, प्राध्यापक, जन प्रतिनिधि, पूर्व अधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के संचालकों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें