- अच्छे रिजल्ट का बच्चों पर प्रेशर नहीं बनाए अभिभावक
नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने परीक्षार्थी बच्चों से कहा की कोई भी एग्जाम में पेपर आपके ज्ञान का मापदंड नहीं होता है, आपकी तैयारी का मापदंड हो सकता है लेकिन आप कितने ज्ञानी है यह किसी पेपर का नंबर यह तय नहीं करता है, बच्चें अपने माता पिता शिक्षक शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन में पूरी लगनशीलता से तैयारी करें और अच्छे से पेपर दे अच्छे से अच्छे नंबर लाए लेकिन किसी भी प्रकार के डर भय और तनाव से दूर रहकर आप इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है, उन्होने कहा की परीक्षा के बाद रिजल्ट में यदि नम्बरों का कोई अंतर आता है या रिजल्ट आपके मन के हिसाब से नहीं आते तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है किसी भी तरह से डिप्रेशन होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हर बार हर असफलता के साथ सफलता के द्वार खुलते हैं जो व्यक्ति असफल हुआ है वह आगे जाकर अगर मेहनत करता है पूरी लगन से काम करता है तो निश्चित ही सफलता उसके कदम चूमती है, इसलिए माक्र्स की चिंता ना करें माक्र्स अच्छे आएंगे और जो भी माक्र्स आएंगे वह आपको आपके उज्जवल भविष्य तक लेकर जाएंगे। नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए अभिभावक और शिक्षकों से कहा की अच्छे और सकारात्मक वातावरण के साथ बच्चों का पेपर दिलाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें