सीहोर : प्रशन पत्र बच्चों के ज्ञान का मापदंड नहीं हो सकता : प्रिंस राठौर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

सीहोर : प्रशन पत्र बच्चों के ज्ञान का मापदंड नहीं हो सकता : प्रिंस राठौर

  • अच्छे रिजल्ट का बच्चों पर प्रेशर नहीं बनाए अभिभावक

Prince-rathour-sehore
सीहोर। वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने गुरूवार को अभिभावकों से अच्छे रिजल्ट को लेकर बच्चों पर प्रेशर नहीं बनाने की अपील की है, उन्होने शहर वासियों से कहा की फरवरी माह चल रहा है और मार्च में बच्चों के वार्षिक एग्जाम हैं। बच्चों पर एग्जाम का काफी मानसिक तनाव और प्रेशर रहता है लेकिन हमें बच्चों के मनोबल को बनाए रखना है और बच्चों को अच्छे नंबरों के लिए नहीं उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना है। 


नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने परीक्षार्थी बच्चों से कहा की कोई भी एग्जाम में पेपर आपके ज्ञान का मापदंड नहीं होता है, आपकी तैयारी का मापदंड हो सकता है लेकिन आप कितने ज्ञानी है यह किसी पेपर का नंबर यह तय नहीं करता है, बच्चें अपने माता पिता शिक्षक शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन में पूरी लगनशीलता से तैयारी करें और अच्छे से पेपर दे अच्छे से अच्छे नंबर लाए लेकिन किसी भी प्रकार के डर भय और तनाव से दूर रहकर आप इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है, उन्होने कहा की परीक्षा के बाद रिजल्ट में यदि नम्बरों का कोई अंतर आता है या रिजल्ट आपके मन के हिसाब से नहीं आते तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है किसी भी तरह से डिप्रेशन होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हर बार हर असफलता के साथ सफलता के द्वार खुलते हैं जो व्यक्ति असफल हुआ है वह आगे जाकर अगर मेहनत करता है पूरी लगन से काम करता है तो निश्चित ही सफलता उसके कदम चूमती है, इसलिए माक्र्स की चिंता ना करें माक्र्स अच्छे आएंगे और जो भी माक्र्स आएंगे वह आपको आपके उज्जवल भविष्य तक लेकर जाएंगे। नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए अभिभावक और शिक्षकों से कहा की अच्छे और सकारात्मक वातावरण के साथ बच्चों का पेपर दिलाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: